Hindi NewsBihar NewsPatna NewsNalanda Medical College Alumni Meet Celebrates Founder s Day with Cultural and Scientific Sessions

मिलन समारोह में पूर्ववर्ती छात्रों ने बांटी खुशियां

नालंदा मेडिकल कॉलेज के स्थापना दिवस पर पूर्ववर्ती छात्रों का मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्या डॉ. उषा कुमारी और अन्य प्रमुख डॉक्टरों ने किया। कवि सम्मेलन, साइंटिफिक सेशन्स...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 15 April 2025 04:40 PM
share Share
Follow Us on
मिलन समारोह में पूर्ववर्ती छात्रों ने बांटी खुशियां

नालंदा मेडिकल कॉलेज के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए। कॉलेज सभागार में आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन प्राचार्या डॉ. उषा कुमारी, अधीक्षक डॉ. रश्मि प्रसाद, डॉ. सहजानंद ने किया। मौके पर आयुष्मान भारत के सीईओ शशांक शेखर सिन्हा मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद थे। मौके पर कवि सम्मेलन में डॉ. सुमन, डॉ. सुभनवाला, डॉ. हिना, डॉ. हर्षवर्द्धन ने अपनी रचनाओं का पाठ किया। साइंटिफिक सेशन में डॉ. अरुण कुमार ने काम के अलावे अपनी रुचि पर ध्यान देने की बात कही। वहीं शांतिस्लेह लता ने सर्वाइकल कैंसर से बचाव को लेकर जागरुक किया। डॉ. अमित बलानी ने एआई व रेडियोलॉजी पर विचार रखे। डॉ. विनोद राठौर ने मोबाइल के दुस्प्रभावों पर विचार रखा। मौके पर पूर्ववर्ती छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम के साथ स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया। 1992 बैच के छात्रों ने एल्युमिनाई नाइट का आयोजन किया। जिसमें डॉ. श्वेता सिंह, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. नम्रता सिन्हा, डॉ. रौशन टोपनो, डॉ. वंदना कुमारी, डॉ. नैना, डॉ. रविशेखर,डॉ. पंकज सक्रिय रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें