बिहटा में तालाब से युवक का शव बरामद
बिहटा के पटेल हॉल्ट के पास एक मुर्गी फॉर्म के तालाब के समीप एक अज्ञात युवक का शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ग्रामीणों का कहना है कि युवक मानसिक विक्षिप्त था और वह तालाब के पास...
बिहटा के पटेल हॉल्ट के समीप एक मुर्गी फॉर्म के तालाब के पास सोमवार अह सुबह एक अज्ञात युवक का बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की पहचान नहीं हुई है। ग्रामीणों के अनुसार, मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था। लोगों ने कई दिनों से उसे घूमते हुए देखा था। आशंका जताई जा रही है कि किसी तरह वह तालाब के पास गया होगा और अनियंत्रित होकर गिर गया, जिससे उसकी मौत डूबने से हो गई। थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया विक्षिप्त युवक की डूबने से मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की मौत की वजह क्या है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।