Hindi NewsBihar NewsPatna NewsMyanmar Woman Sentenced for Foreign Currency Smuggling in India

विदेशी मुद्रा की तस्करी में म्यांमार की महिला को दो वर्ष की कैद

आर्थिक अपराध अदालत के विशेष न्यायाधीश आफताब आलम ने म्यांमार की महिला मोए थान तर को विदेशी मुद्रा तस्करी के लिए दो वर्ष की कैद और 4,000 रुपये का जुर्माना लगाया। महिला ने 1,45,517 अमेरिकी डॉलर, 2,850...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 24 Feb 2025 09:27 PM
share Share
Follow Us on
विदेशी मुद्रा की तस्करी में म्यांमार की महिला को दो वर्ष की कैद

आर्थिक अपराध अदालत के विशेष न्यायाधीश आफताब आलम ने सोमवार को विदेशी मुद्रा तस्करी के जुर्म में म्यांमार की एक महिला मोए थान तर को दो वर्ष कैद व चार हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनायी है। गवाहों के बयान और उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर विशेष अदालत ने आरोपित विदेशी महिला को सीमाशुल्क अधिनियम की धारा-135 के तहत दोषी पाया। दोषी महिला मोए थान तर म्यानंमार की रहने वाली है। आरोपित महिला बिहार के गया से म्यांमार के यंगुन जाने के लिए गया स्थित अतंराष्ट्रीय हवाई अड्डा में 31 मार्च 2023 पहुंची थी। अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम को सूचना मिली थी कि एक विदेशी महिला भारत से 1 हजार 45 सौ 517 अमेरिकन डॉलर, थाई भट 2850 एवं म्यांमार की मुद्रा कयाट 14 लाख 77 हजार 800 लेकर विदेश म्यांमार जाने वाली है। इस सूचना पर कस्टम अधिकारियों ने चेकिंग के दौरान मोए थान तर को विदेशी मुद्रा के साथ पकड़ा था और मुद्रा जब्त की थी। भारतीय मुद्रा में यह रकम 1 करोड़ 19 लाख 88 हजार 803 रुपए आंकी गई थी। कस्टम अधिकारियों ने जब विदेशी महिला से पूछताछ की तो उसने बताया कि बोध गया से विदेशी मुद्रा खरीदी है पर जिससे खरीदी थी उसका नाम नहीं बता पाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें