Hindi NewsBihar NewsPatna NewsMulti-Model Hub Near GPO Golambar Set to Launch Soon with Enhanced Parking and Facilities

मल्टी मॉडल हब के लिए सड़क के चौड़ीकरण का काम शुरू

जीपीओ गोलंबर के पास मल्टी मॉडल हब जल्द शुरू होने वाला है। हब से जीपीओ गोलंबर तक फुटपाथ तोड़ा गया है और सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू होगा। बुद्धा स्मृति पार्क रोड का निर्माण भी चल रहा है। हब में महिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 25 April 2025 08:39 PM
share Share
Follow Us on
मल्टी मॉडल हब के लिए सड़क के चौड़ीकरण का काम शुरू

जीपीओ गोलंबर के पास बनकर तैयार मल्टी मॉडल हब की सुविधा बहुत जल्द शुरू होने वाली है। हब से जीपीओ गोलंबर तक फुटपाथ को तोड़ दिया गया है। करीब 5 फीट सड़क की चौड़ाई बढ़ जाएगी। चौड़ीकरण का काम भी एक दो दिन में शुरू हो जाएगा। वहीं बुद्धा स्मृति पार्क रोड के निर्माण का भी काम शुरू हो गया है। बुद्धा स्मृति पार्क रोड जो पटना जंक्शन गोलंबर जाने के लिए संपर्क पथ है। सब-वे का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद सड़क बनायी जा रही है। अगले दो से तीन दिनों में सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा, जिसके बाद बुद्धा स्मृति पार्क रोड से पटना जंक्शन जाना आसान हो जाएगा। जीपीओ गोलंबर से पटना जंक्शन की ओर आने वाली सड़क में मल्टी मॉडल हब के निकास द्वार के सामने दो पिलर के बीच के हिस्से को तोड़ सड़क बना दी गई है। हब में वाहनों की पार्किंग के बाद निकासी में कोई परेशानी नहीं होगी।

पिंक शौचालय और पेयजल की होगी सुविधा : मल्टी मॉडल हब के चार पहिया वाहनों के निकास द्वार के पास पिंक शौचालय बनाया जा रहा है। महिला यात्रियों के लिए यह सुविधा उपलब्ध करायी गई है। बुद्ध मार्ग वाले हिस्से में भी एक डीलक्स शौचालय की सुविधा मिलेगी। मल्टी मॉडल हब परिसर में शुद्ध पेयजल, रेस्टोरेंट और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होगी। रेस्टोरेंट का भी निर्माण किया गया है, जिसमें एक साथ 76 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। पटना जंक्शन के महावीर मंदिर से मल्टी मॉडल हब तक 440 मीटर लंबा भूमिगत सह सतह पथ बनकर तैयार है। जीपीओ गोलंबर के पास मल्टी मॉडल हब का निर्माण 4 एकड़ में किया गया है। भवन 3 मंजिला है, जिसमें वाहन की पार्किंग की बेहतर व्यवस्था की गई है। कुल 32 बस और 225 कार पार्किंग की व्यवस्था रैम्प सहित की गई है। ग्राउंड फ्लोर पर 32 बसों एवं 6 कार की पार्किंग की व्यवस्था है। प्रथम तल पर 67 कार, दूसरे तल पर 76 कार और तीसरे तल पर 76 कार की पार्किंग की व्यवस्था है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें