Hindi NewsBihar NewsPatna NewsMukesh Sahni Criticizes Bihar Minister Neeraj Kumar Bablu for Insulting Nishad Community

श्रीराम ने गंगा पार करने के लिए लिया था मल्लाह का सहारा : मुकेश

विकासशील इंसान पार्टी के नेता मुकेश सहनी ने बिहार के मंत्री नीरज कुमार बबलू की सोशल मीडिया पोस्ट पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि रामभक्त अगर श्रीराम के चरित्र से कुछ सीखते, तो अपमानजनक...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 20 Dec 2024 04:57 PM
share Share
Follow Us on

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक मुकेश सहनी ने राज्य के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू के सोशल मीडिया पर लिखे एक पोस्ट पर करारा प्रहार किया है। गुरुवार को पलटवार करते हुए कहा है कि राम का नाम लेकर राजनीति करने वाले यह भूल गए कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने गंगा पार करने के लिए मल्लाहों का ही सहारा लिया था।

श्री सहनी ने इससे संबंधित एक पोस्ट भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर डाला है। इसमें मंत्री के पोस्ट की कॉपी दिखाते लिखा है कि खुद को रामभक्त कहलाने वाले लोग अगर वास्तव में श्रीराम के चरित्र से कुछ सीखा होता, तो ऐसी घटिया टिप्पणी करने से पहले जरूर सोचते। उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए दलितों और पिछड़ों का अपमान करना उनकी मानसिकता बन चुकी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब का अपमान किया, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने निषाद समाज पर हमला बोला, और अब मंत्री नीरज बबलू ने अपने पोस्ट पर मल्लाह समाज के बारे में टिप्पणी की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें