अब चार नहीं, 40 तक पहुंचना है : मुकेश सहनी
वीआईपी पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अब चार नहीं, बल्कि 40 विधायकों को जीतने का लक्ष्य है। उन्होंने पार्टी के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत के लिए सराहा। सहनी ने...
वीआईपी के संस्थापक मुकेश सहनी ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के समक्ष चार विधायक नहीं, 40 विधायकों को जीत दिलाने तक पहुंचने का लक्ष्य दिया। उन्होंने कहा कि अब चार नहीं 40 तक पहुंचना है। सोमवार को पार्टी के छठे स्थापना दिवस के मौके पर उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को दल का रीढ़ बताया और कहा कि इनकी मेहनत और परिश्रम का परिणाम है कि पार्टी आगे बढ़ रही है। मौके पर श्री सहनी अपने समर्थकों के साथ तालाब में उतरे और 40 किलोग्राम की मछली को पकड़ा। कहा कि पार्टी अपने मकसद को लेकर लगातार संघर्ष कर रही है। यह तय है कि हम गरीबों, पिछड़ों और दलितों के अधिकार को लेकर ही मानेंगे। कहा कि हमने कम संसाधन में अच्छा प्रदर्शन किया है। हम उस जगह पर पहुंच गए हैं, जहां अब समाज के सभी वर्गों का साथ मिल रहा है। लगातार पार्टी से नए लोग जुड़ रहे हैं और संगठन मजबूत हो रहा है। पार्टी की पहचान कई राज्यों में हो चुकी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को अगले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने को कहा। उन्होंने कहा कि बिहार में निषाद आरक्षण की शुरू से ही मेरी पार्टी की लड़ाई रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।