Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाMithapur Karabihagia flyover to be operational by the end of the year

वर्ष के अंत तक चालू होगा मीठापुर करबिहगिया फ्लाईओवर

इस साल चालू होगा मीठापुर करबिगहिया फ्लाईओवर 04 सड़क फोरलेन में होगी तब्दील,...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 22 Feb 2021 06:00 PM
share Share

इस साल चालू होगा मीठापुर करबिगहिया फ्लाईओवर

04 सड़क फोरलेन में होगी तब्दील, दो एसएच इसी वर्ष होगी पूरी

पटना। वरीय संवाददाता

बिहार बजट में इस बार पथ निर्माण विभाग की ओर से कई फ्लाईओवर को चालू किए जाने की योजना है। इसमें राजधानी के दो फ्लाईओवर मुख्य हैं। मीठापुर से करबिगहिया को जोड़ने वाला फ्लाईओवर इस साल के अंत तक शुरू करा दिया जाएगा। बजट में इसकी मंजूरी भी मिल चुकी है। इसके चालू होने से बुद्धमार्ग व आर ब्लॉक समेत मीठापुर के जाम से निजात मिलेगी। वहीं, जीपीओ गोलंबर से आर ब्लॉक गोलंबर के बीच बन रहा फ्लाईओवर भी जल्द ही शुरू कराया जाएगा। इसके इसके अलावा चार सड़कों को फोरलेन में तब्दील करने का काम भी होगा। पटना गया डोभी पथ 127 किलोमीटर में फोरलेन के रूप में तब्दील होगी। वहीं 92 किलोमीटर की दूरी में पटना से बक्सर के बीच की सड़क फोरलेन बनेगी। रजौली से बख्तियारपुर की सड़क 98 किलोमीटर में चौड़ी होगी जबकि 45 किलोमीटर की दूरी वाली मोकामा बख्तियारपुर सड़क भी फोरलेन की होगी। पथ निर्माण विभाग के अनुसार इन सभी सड़कों के जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। वहीं इसी वर्ष के अंत तक राजधानीवासियों को बिहटा सरमेरा स्टेट हाईवे 78 और मसौढ़ी पटना एसएच 01 को भी फोरलेन के रूप में चौड़ीकरण कर दिए जाने की योजना है। इन सभी सड़कों के चौड़ीकरण करने से पटना समेत राज्य भर की बड़ी आबादी को लाभ पहुंचेगा। पथ निर्माण के एक अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष के अंत तक मीठापुर से करबिगहिया फ्लाईओवर को हर हाल में चालू करा दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें