Hindi NewsBihar NewsPatna NewsMaster Trainers to Educate Vegetable Producers in Bihar on Farming Techniques

सब्जी उत्पादकों को खेती के गुर सिखाए गए

बिहार राज्य में सब्जी उत्पादकों को खेती के गुर सिखाने के लिए मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण किया गया। दीप नारायण सिंह क्षेत्रीय प्रबंधन संस्थान में आयोजित इस प्रशिक्षण में उत्पादन प्रबंधन, बाजार लिंकेज,...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाThu, 8 May 2025 08:22 PM
share Share
Follow Us on
सब्जी उत्पादकों को खेती के गुर सिखाए गए

राज्य के सब्जी उत्पादकों को खेती के गुर सिखाए जाएंगे। इसके लिए मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। गुरुवार को मास्टर ट्रेनर के दूसरे बैच का प्रशिक्षण पूरा हुआ। दीप नारायण सिंह क्षेत्रीय प्रबंधन संस्थान में बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना (वेजफेड) के तहत उन्हें प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रतिभागियों को प्रभावी प्रशिक्षण तकनीक, उत्पादन प्रबंधन तकनीक (फसल प्रबंधन से कटाई तक), बाजार लिंकेज एवं मूल्य शृंखला, प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन की विधियां, व्यावसायिक दृष्टिकोण एवं वित्तीय सहायता के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। मास्टर ट्रेनर अब पीवीसीएस के सदस्य किसानों को सब्जी उत्पादन, प्रसंस्करण और विपणन के नवीनतम तकनीकों, वैज्ञानिक पद्धतियों और बाजार की जानकारी से अवगत कराएंगे।

इससे सब्जी उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ किसानों की आय में वृद्धि और आत्मनिर्भरता संभव हो सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें