मनेर में आपसी विवाद में मारपीट, हुई रोड़ेबाजी
गौरेयास्थान, नीलकंठ टोला गांव में रविवार को आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर रोड़ेबाजी की। रोड़ेबाजी में चार लोग गंभीर रूप से घायल...
गौरेयास्थान, नीलकंठ टोला गांव में रविवार को आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर रोड़ेबाजी की। रोड़ेबाजी में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों को इलाज के लिए मनेर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार गौरेयास्थान, नीलकंठ टोला निवासी रणधीर राय व वकील राय के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे को गाली-गलौज करने लगे। देखते ही देखते बात बढ़ गई। दोनों ओर से लोग लाठी-डंडे से लैश होकर आपस में मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान दोनों ओर से जमकर रोड़ेबाजी हुई। जिसमें राधिका देवी, मुनियां देवी, इन्द्रपतार देवी व शत्रुघ्न कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे इलाज के लिए मनेर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं सूचना पर पहुंची मनेर पुलिस समझा बुझाकर दोनों पक्षों को शांत कराया है। इधर दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे के खिलाफ मनेर थाने में लिखित शिकायत की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।