Hindi NewsBihar NewsPatna NewsMajor Power Plant Project in Bihar Tata and Adani Show Interest

पीरपैंती बिजली घर बनाने में टाटा व अदाणी ने दिखाई दिलचस्पी

बिहार के पीरपैंती में 800 मेगावाट की ताप विद्युत परियोजना बनाने के लिए टाटा और अदाणी जैसी प्रमुख कंपनियों ने रुचि दिखाई है। ऊर्जा सचिव पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में बैठक में तकनीकी और वित्तीय पहलुओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 21 March 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on
पीरपैंती बिजली घर बनाने में टाटा व अदाणी ने दिखाई दिलचस्पी

बिहार की सबसे बड़ी बिजली घर परियोजना पीरपैंती को बनाने में टाटा, अदाणी सहित देश की अन्य प्रमुख कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है। शुक्रवार को इन कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ ऊर्जा सचिव सह बिजली कंपनी के सीएमडी पंकज कुमार पाल ने बैठक की। ताप विद्युत परियोजना के लिए जारी टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धी निविदा (टीबीसीबी) प्रक्रिया के तहत विद्युत भवन सभागार में प्री-बिड मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक में बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक महेन्द्र कुमार भी मौजूद थे। बिजली कंपनी की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार भागलपुर के पीरपैंती में 800 मेगावाट की तीन इकाई का निर्माण होना है जो राज्य की सबसे बड़ी परियोजना है। बैठक में जेएसडब्ल्यू एनर्जी, एमबी पावर, टॉरेंट पावर, टाटा पावर एवं अदाणी पावर जैसी प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और निविदा से जुड़े विभिन्न तकनीकी एवं वित्तीय पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की। कंपनियों ने अपनी शंकाएं और सुझाव साझा किए, जिन पर ऊर्जा सचिव ने स्पष्ट किया कि सभी लिखित क्वेरीज पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कंपनियों को कोई और बिंदु जोड़ना हो तो वे 25 मार्च 2025 की शाम छह बजे तक अपने सुझाव प्रस्तुत कर सकते हैं, जिसके बाद सभी पक्षों को संशोधित स्पष्टीकरण के साथ सूचित किया जाएगा।

ऊर्जा सचिव ने कहा कि परियोजना के दौरान यदि भूमि की पर्याप्त उपलब्धता में कोई समस्या आती है तो बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड उसमें सहयोग करेगी। परियोजना की सुचारु निगरानी एवं निष्पादन के लिए एक सेल का गठन किया जाएगा जिसमें नोडल अधिकारी एवं एक मॉनिटरिंग टीम रहेगी। यह परियोजना पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के तहत विकसित की जा रही है जो बिहार में निजी निवेश से बनने वाली अब तक की सबसे बड़ी ऊर्जा परियोजना होगी। परियोजना के लिए 1020.60 एकड़ भूमि का अधिग्रहण पूरा कर लिया गया है और कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा शक्ति-बी के तहत लांग टर्म कोल लिंकेज की स्वीकृति भी दी जा चुकी है। परियोजना के लिए आधुनिकतम तकनीकों का उपयोग किया जाएगा, जिससे ऊर्जा उत्पादन में अधिक दक्षता आएगी और पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों को न्यूनतम किया जा सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें