बीपीएससी सहित सभी पेपर लीक मामले की निष्पक्ष जांच कराएं राज्यपाल
महागठबंधन के नेताओं ने बीपीएससी पेपर लीक और अन्य मुद्दों पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां से मुलाकात की। उन्होंने 13 दिसंबर, 2024 को आयोजित बीपीएससी की परीक्षा की निष्पक्ष जांच, परीक्षा माफिया के खिलाफ...
महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं के शिष्टमंडल ने बीपीएससी सहित अन्य मुद्दों को लेकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां से सोमवार की शाम मुलाकात की। महागठबंधन के नेताओं ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंप कर 13 दिसंबर, 2024 को आयोजित हुई बीपीएससी 70 वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा सहित सभी पेपर लीक मामलों की निष्पक्ष जांच कराने की और परीक्षा माफिया तंत्र के खात्मे के लिए सख्त कानून बनाने की मांग की। महागठबंधन की ओर से सौंपे गए ज्ञापन के तहत मांग की गई कि एक परीक्षा का परिणाम दो प्रश्नपत्रों के आधार पर कैसे जारी किया जाएगा, इसे स्पष्ट करने का निर्देश बीपीएससी को जारी किया जाए। महागठबंधन के नेताओं ने बीपीएससी अभ्यर्थियों पर बर्बरता बरतने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने, आंदोलनकारी अभ्यर्थियों को रिहा करने और आंदोलन के समर्थन में गए जनप्रतिनिधियों व अन्य समर्थक शिक्षक-छात्रों पर दर्ज सभी मुकदमे वापस लेने की भी मांग की। मृतक अभ्यर्थी सोनू कुमार के परिजनों को उचित मुआवजा देने की भी उन्होंने मांग की।
महागठबंधन के शिष्टमंडल में शामिल विधायक रणविजय साहू ने बताया कि एक ही परीक्षा का दो प्रश्नपत्र कैसे हो सकता है, इसलिए बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कर पुन: पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने का अनुरोध राज्यपाल से किया गया। राज्यपाल ने शिष्टमंडल की बातों को गंभीरतापूर्वक सुना।
प्रतिनिधिमंडल में ये रहे शामिल
शिष्टमंडल में राजद की ओर से पूर्व मंत्री आलोक मेहता, प्रदेश के प्रधान महासचिव एवं विधायक रणविजय साहू, विधायक भाई विरेंद्र, माकपा विधायक सत्येंद्र यादव, भाकपा माले के विधायक महबूब आलम, संदीप सौरव, विधान पार्षद शशि यादव, कांग्रेस विधायक राजेश राम, भाकपा के राज्य सचिव मंडल के सदस्य रामबाबू कुमार शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।