Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाLoot in Magadh express going to Delhi

मगध एक्सप्रेस में लूट, फायरिंग, महिला यात्री को मारी गोली

इस्लामपुर से नई दिल्ली जा रही मगध एक्सप्रेस की एस-7 बोगी में सोमवार रात करीब 8:45 बजे हथियारबंद अपराधियों ने यात्रियों से लूटपाट की। विरोध करने पर अपराधियों ने फायरिंग की। इसमें एक गोली एस 7 बोगी में...

हिन्दुस्तान टीम पटनाTue, 27 Feb 2018 12:10 AM
share Share

इस्लामपुर से नई दिल्ली जा रही मगध एक्सप्रेस की एस-7 बोगी में सोमवार रात करीब 8:45 बजे हथियारबंद अपराधियों ने यात्रियों से लूटपाट की। विरोध करने पर अपराधियों ने फायरिंग की। इसमें एक गोली एस 7 बोगी में सफर कर रही मीरा देवी (62) के हाथ में लगी। आधा दर्जन अपराधियों ने लूट और फायरिंग की घटना को अंजाम देकर दहशत फैला दी। घटना दानापुर रेलमंडल के फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड के कामता हॉल्ट के पास हुई।

अपराधियों ने ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के साथ मारपीट कर रुपये, गहने व मोबाइल लूट लिए। वारदात को अंजाम देकर यात्री ट्रेन का वैक्यूम काटकर भाग निकले। यात्रियों ने बताया कि सभी अपराधी 25 से 30 वर्ष के थे। इस्लामपुर-नई दिल्ली 2401 अप मगध एक्सप्रेस करीब आठ बजे इस्लामपुर स्टेशन से खुली थी। हिलसा स्टेशन से पौने नौ बजे ट्रेन खुलते ही कामता हॉल्ट के पास हथियारबंद अपराधी ट्रेन में लूटपाट करने लगे। लुटेरों ने हिलसा निवासी रंजीत कुमार से एक मोबाइल लूट लिया। इसके बाद यात्री प्रभात कुमार शर्मा की पत्नी मीरा देवी से गहने लूटने चाहे। उसके परिजन प्रभात कुमार शर्मा ने इसका विरोध किया। इस पर लुटेरों ने फायरिंग कर दी, जो मीरा देवी को लगी। अपराधियों ने करीब एक दर्जन यात्रियों के साथ लूटपाट की। यात्रियों का साहस देख भागे लुटेरों : लुटेरों ने हिलसा के एसएन सिंह का बैग लूट लिया। इसी बीच यात्रियों में से रंजन कुमार नामक युवक ने एक लुटेरा को पकड़ लिया। रंजन का साहस देख दूसरे यात्री भी लुटेरों से भिड़ गए। तब सभी लुटेरे फायरिंग करते हुए कामता हॉल्ट के पास उत्तर कर भाग गए। फतुहा में यात्रियों ने किया हंगामा : मगध एक्सप्रेस के चालक व गार्ड ने घटना की जानकारी फतुहा जीआरपी व आरपीएफ को दी। फतुहा ट्रेन पहुंचते ही यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। फतुहा जीआरपी ने यात्रियों का बयान दर्ज कर लिया है। करीब 45 मिनट ट्रेन फतुहा जंक्शन पर रुकी रही। ट्रेन में नहीं थे सुरक्षा कर्मी : यात्रियों का कहना था कि ट्रेन में कोई सुरक्षाकर्मी नहीं था। रोजाना ट्रेन ऐसे ही फतुहा पहुंचती है। स्कॉर्ट पार्टी भी ट्रेन में नहीं थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें