धरने पर बैठे बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिला वकीलों का प्रतिनिधिमंडल
बुधवार को, हाईकोर्ट के वकीलों का एक दल बीपीएससी पीटी रद्द करने के खिलाफ धरना दे रहे परीक्षार्थियों के समर्थन में गर्दनीबाग पहुंचा। वकीलों ने छात्रों से बातचीत की और आयोग से उनकी मांगों पर विचार करने...
बीपीएससी पीटी रद्द करने के लिए धरना दे रहे परीक्षार्थियों के समर्थन में हाईकोर्ट के वकीलों का दल बुधवार को गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर पहुंचा। धरना पर बैठे अभ्यर्थियों से बात की और उनकी मांगों का समर्थन किया। वकीलों ने कहा कि किसी को छात्रों के भविष्य के साथ खेलने का अधिकार नहीं है। आयोग छात्रों की मांगों पर विचार कर अंतिम निर्णय ले। वकीलों के दल का नेतृत्व वरीय अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा ने कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आयोग के पिछले कुछ वर्षों के रिकॉर्ड देखने से पता चलता है कि गड़बड़ी हुई है। कभी गलत प्रश्न तो कभी प्रश्नों के गलत उत्तर के मामले सामने आते रहे हैं। यही नहीं प्रश्न पत्र लीक होने की भी घटना सामने आई हैं। वहीं अधिवक्ता रामजीवन प्रसाद सिंह ने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। अधिवक्ता विजेन्द्र सिंह, बीरेन्द्र मिश्रा, सागर सुमन, शैलेन्द्र कुमार सिंह, अमरेन्द्र प्रसाद ने भी छात्रों के मांगों का समर्थन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।