पटना कॉलेज के पास वाटर जंक्शन व विश्राम स्थल का शुभारंभ
रोटरी पाटलिपुत्रा की ओर से अशोक राजपथ स्थित पटना कॉलेज के नजदीक वाटर जंक्शन व विराम स्थल का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन रोटरी के डीजी, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, नितिन नवीन, विधान पार्षद कंचन देवी ने...
रोटरी पाटलिपुत्रा की ओर से अशोक राजपथ स्थित पटना कॉलेज के नजदीक वाटर जंक्शन व विराम स्थल का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन रोटरी के डीजी, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, नितिन नवीन, विधान पार्षद कंचन देवी ने संयुक्त रूप से किया। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 के मंडलाध्यक्ष विवेक कुमार ने क्लब की ओर से की गई पहल को सकारात्मक बताया।
मंडलाध्यक्ष ने बताया कि वाटर जंक्शन के निर्माण होने से राहगीरों को शुद्ध व स्वच्छ पानी पीने को मिलेगा। इससे रोजाना तीन हजार से अधिक लोगों को पानी पीने में सहूलियत होगी। जल्द ही पटना में दो से तीन वाटर स्टेशन का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही विश्राम स्थल के बनने से लोगों को सहूलियत मिलेगी। वहीं, क्लब की ओर से अंटा घाट प्राथमिक विद्यालय को हैप्पी स्कूल के रूप में जीर्णोद्धार किया गया। क्लब के प्रेसिडेंट ने कहा कि विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा व माहौल देने के लिए अलग-अलग बाथरूम, किचेन, आंगन, पीने का पानी, वाश बेसिन और फुलवारी का निर्माण कराया गया है। इससे अब बेहतर माहौल में विद्यार्थी पढ़ाई करके आगे बढ़ सकेंगे। क्लब के सचिव अनिल रिटोलिया ने बताया कि स्कूल के 147 बच्चों को स्कूल बैग, कॉपी, पेंसिल, किताब वितरित किया गया ताकि बच्चों को पढ़ाई में मदद मिल सके। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व डीजी बिन्दु सिंह, विनोद चौधरी, वीणा जैन, सुदीप कुमार, संजय अग्रवाल, संदीप कुमार सर्राफ समेत अन्य लोगों का योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।