बिहार संग्रहालय में हुआ विवेकानंद झा की पुस्तक का लोकार्पण
बिहार संग्रहालय में विवेकानंद झा की पुस्तक 'द लिविंग लीजेंड ऑफ मिथिला पार्ट 2' और उसका हिन्दी अनुवाद 'मिथिला के आधुनिक दिग्गज पार्ट 2' का लोकार्पण हुआ। सरयू राय ने पुस्तक का विमोचन किया, जबकि...
बिहार संग्रहालय में रविवार को विवेकानंद झा की रचित द लिविंग लीजेंड ऑफ मिथिला पार्ट 2 और उसका हिन्दी अनुवाद ,मिथिला के आधुनिक दिग्गज पार्ट 2 का लोकार्पण किया गया। पुस्तक का लोकार्पण सरयू राय ने किया। इसकी अध्यक्षता संग्रहालय के महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह ने की। विवेकानंद झा ने अपने भाषण मे कहा कि विश्व में पहली पुस्तक है जो 2017 में और 2024 में लिखी गई थी, उसका विमोचन आज हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि इसमें भारत और नेपाल के 25 लोगों के बारें मे लिखा गया है। लेखक ने यह भी बताया कि यह पुस्तक मिथिला और मैथिली पर समर्पित हैं। सरयू राय ने लेखक को बधाई दी और सराहना की। अंजनी कुमार सिंह ने लेखक को बधाई देते कहा कि हां मैं बिहारी हूं, उसका 2016 में बिहार दिवस पर मुख्यमंत्री से लोकार्पण करवाया था। संग्रहालय के निदेशक अशोक कुमार सिन्हा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और लेखक को बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।