खगौल में जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या

खगौल में जमीन कारोबारी मनोज महतो की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। खगौल थाना के रामपुर गाड़ीखाना मोड़ के पास पहले से घात लगाए बाइक सवार दो अपराधियों ने सोमवार की रात 8 बजे वारदात को अंजाम दिया...

हिन्दुस्तान टीम पटनाMon, 9 April 2018 06:21 PM
share Share

खगौल में जमीन कारोबारी मनोज महतो की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। खगौल थाना के रामपुर गाड़ीखाना मोड़ के पास पहले से घात लगाए बाइक सवार दो अपराधियों ने सोमवार की रात 8 बजे वारदात को अंजाम दिया और भाग गए।

हत्या की खबर मिलते ही घटनास्थल पर काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया। पुलिस ने देर रात शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीआईएमएस भेज दिया। हत्या की सूचना पर देर रात मनोज के सैकड़ों समर्थक अस्पताल में इकट्ठा हो गए। मनोज जमीन खरीद-बिक्री के काम के साथ राजनीति पार्टी रालोसपा से भी जुड़ा था। उसकी स्कार्पियो गाड़ी पर पार्टी का झंडा लगा मिला है। हालांकि पार्टी नेताओं का कहना है कि वह समर्थक था। उसके पास कोई पद नहीं था।

दल्लुचक चरघरवा मोड़ निवासी मनोज महतो अपनी गाड़ी से घर लौट रहा था। यह देखकर पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसकी गाड़ी रुकवा ली और फायरिंग करने लगे। फायरिंग के दौरान एक गोली मनोज की पीठ के बगल में जा लगी। अपराधियों से बचने के लिए मनोज गाड़ी से उतरकर भागने लगा। गाड़ी में बगल वाली सीट पर बैठे अरुण के मुताबिक, कुछ दूरी पर जाकर मनोज जमीन पर गिर पड़ा। वैसे कुछ लोगों का कहना है कि उसे दो गोलियां रीढ़ में लगी है। आनन-फानन स्थानीय लोग उसे एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एक बाइक पर सवार थे दो अपराधी

प्रत्यक्षदर्शी अरुण के मुताबिक, अपराधियों की पहली गोली गाड़ी के शीशे को छेदते हुए अंदर की ओर आयी। इस कारण गाड़ी का शीशा टूटकर उसको आ लगा, जिससे वह घायल हो गया। उसका इलाज पुलिस अस्पताल में चल रहा है। उसने यह भी बताया कि एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने गोली मारी है। दोनों की उम्र 35 वर्ष के आसपास रही होगी।

आपराधिक मामले थे दर्ज

पहले से मनोज पर रंगदारी, लूट और अन्य आपराधिक मामलों की एफआईआर अलग-अलग थानों में दर्ज है। कई वर्षों से वह जमीन की खरीद-बिक्री करता था।

घर में मातम का माहौल

मनोज की मौत के बाद उसके घर में मातम का माहौल है। दो बेटों और बेटी के पिता मनोज की हत्या की खबर सुनकर परिजनों के बीच कोहराम मच गया। बच्चों और पत्नी को परिजन किसी तरह संभाल रहे थे।

पत्नी ने बताए अपराधियों के नाम

मनोज की पत्नी से सिटी एसपी पश्चिमी ने बातचीत की। खबर है कि मनोज की पत्नी ने वैसे कुछ लोगों के नाम बताए हैं, जिसके साथ उसका विवाद चल रहा था। फिलहाल पुलिस ने ये सारी बातें गोपनीय रखी हैं।

जमीन विवाद के पहलू पर तफ्तीश

इस वारदात के बाद कई पहलुओं पर तफ्तीश करने में पुलिस जुटी हुई है। दानापुर के आदमपुर गांव में एक जमीन को लेकर मनोज का कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा था। शक है कि जमीन के विवाद में ही विरोधियों ने यह खूनी खेला है। पुलिस टीम अपराधियों की टोह में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी करने में जुटी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें