Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाLalu prasad Yadav attend Sushil Modi son Uttarkash Tathagat wedding

पटना:सुशील मोदी के बेटे की शादी में आए लालू यादव,वर-वधू ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद

बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के बेटे उत्कर्ष तथागत और यामिनी की शादी रविवार को पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में बेहद ही सादगी भरे माहौल में संपन्न हुई। बिना बैंड-बाजा और भोज-भात वाली इस शादी...

लाइव हिन्दुस्तान टीम पटनाMon, 4 Dec 2017 06:34 AM
share Share

बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के बेटे उत्कर्ष तथागत और यामिनी की शादी रविवार को पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में बेहद ही सादगी भरे माहौल में संपन्न हुई। बिना बैंड-बाजा और भोज-भात वाली इस शादी समारोह में केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद व कई दूसरे राज्यों के सीएम और राज्यपाल के साथ दर्जनभर केन्द्रीय मंत्री भी शामिल हुए। राजद प्रमुख लालू यादव भी शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। शादी संपन्न होने पर वर वधू ने लालू के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया। लालू ने वर वधू को एक लिफाफा भी दिया। 

आस-पास बैठे नीतीश और लालू फिर भी नहीं हुई बात
सुशील मोदी के बेटे की शादी दिन के तीन बजे शुरू हुई। शादी शुरू होने के कुछ देर बाद ही लालू पहुंचे। लालू के आने से पहले सीएम नीतीश कुमार समारोह में पहुंच चुके थे। वह केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के साथ बैठकर बात कर रहे थे। लालू ने नीतीश से दूरी बनाते हुए किनारे पर लगे सोफे पर पूर्व सीएम डॉ जगन्नाथ मिश्रा और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन के साथ जाकर बैठे। शादी संपन्न होने पर नीतीश वर वधू को आशीर्वाद देकर निकल गए। इसके बाद लालू मंच पर पहुंचे।

शादी में मंत्रोच्चार के लिए कई शहरों के प्रमुख विद्वान बुलाए गए थे। शादी का कार्यक्रम तय समय के अनुसार तीन बजे शुरू होकर पांच बजे तक खत्म हो गया। समारोह स्थल पर प्रवेश के साथ ही देहदान करने वालों के लिए स्टॉल लगा था। बगल में दहेज और बाल विवाह का संकल्प लेने वालों की भीड़ थी।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें