लालू प्रसाद की ओर से दावत ए इफ्तार आज
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सोमवार को दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया। यह कार्यक्रम शाम 6:03 बजे चिड़ियाखाना गेट नंबर 2 के सामने 12 स्ट्रैंड रोड पर होगा। इसमें प्रदेश राजद अध्यक्ष, पूर्व...

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद की ओर सोमवार को दावत-ए- इफ्तार का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने रविवार को जारी बयान में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शाम छह बजकर 3 मिनट इफ्तार का आयोजन होगा। यह आयोजन पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव और विधान पार्षद अब्दुलबारी सिद्दीकी के चिड़ियाखाना गेट नंबर 2 के सामने स्थित 12 स्ट्रैंड रोड के आवासीय परिसर में होगा। मौके पर प्रदेश राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव सहित महागठबंधन के सभी नेता, पार्टी के सभी नेताओं के साथ पत्रकारों, बुद्धिजीवियों और समाज के सभी तबके के लोगों को आमंत्रित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।