इंडिया गठबंधन का नेतृत्व ममता बनर्जी को दे देना चाहिए : लालू
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने ममता बनर्जी के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन का समर्थन किया है। उन्होंने कांग्रेस की आपत्ति को खारिज करते हुए कहा कि ममता को नेतृत्व सौंपा जाना चाहिए। तेजस्वी यादव ने भी कहा...
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने इंडिया गठबंधन का नेतृत्व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सौंपने की वकालत की है। मंगलवार को उन्होंने पटना में पत्रकारों के इससे जुड़े सवाल पर ममता के नेतृत्व पर अपनी मुहर लगाई। राजद सुप्रीमो ने कांग्रेस द्वारा इसको लेकर की जा रही आपत्ति को सिरे से खारिज किया। साथ ही यह भी कहा कि कांग्रेस के आपत्ति जताने से नहीं होगा। इंडिया गठबंधन का नेतृत्व ममता को दो। गौरतलब है कि लालू प्रसाद के पुत्र तथा बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पिछले तीन दिनों से कोलकाता में हैं। वहां पहुंचने पर उन्होंने ममता के नेतृत्व को लेकर कहा था कि इंडिया गठबंधन का कोई भी वरीय नेता नेतृत्व करेंगे तो किसी को आपत्ति नहीं है। इस तरह का फैसला सबलोगों को मिलकर लेना है।
वहीं, लालू प्रसाद के बयान पर बिहार कांग्रेस ने आपत्ति की है। कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि इंडिया गठबंधन में नेतृत्व परिवर्तन का मामला उचित प्लेटफॉर्म पर ही रखा जाना चाहिए, न कि मीडिया के माध्यम से। इंडिया गठबंधन के चेयरमैन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे हैं। कांग्रेस के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन ने बीते लोकसभा चुनाव में 240 सीटों पर जीत हासिल कर एनडीए को हद तक सिमटा दिया। लोकसभा में कांग्रेस को 99 सीटें मिलीं। लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता के तौर पर राहुल गांधी की विश्वसनीयता है। ऐसे में इंडिया गठबंधन का नेतृत्व बदलने की बात करना उचित नहीं है। उधर, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी के लीडरशिप को कोई मानने को तैयार नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।