Hindi NewsBihar NewsPatna NewsKrishna Kant Yadav of Buxar, Bihar Kesari

सोनपुर मेले में बक्सर के कृष्णकांत यादव बने बिहार केसरी

हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला ग्राउंड के डाक बंगला मैदान में रविवार को आयोजित हरिहरक्षेत्र सोनपुर बिहार केसरी कुश्ती प्रतियोगिता के फाइनल व रोमांचक मुकाबले में बक्सर निवासी सेना के जवान पहलवान कृष्णकांत...

हिन्दुस्तान टीम पटनाSun, 26 Nov 2017 09:37 PM
share Share
Follow Us on

हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला ग्राउंड के डाक बंगला मैदान में रविवार को आयोजित हरिहरक्षेत्र सोनपुर बिहार केसरी कुश्ती प्रतियोगिता के फाइनल व रोमांचक मुकाबले में बक्सर निवासी सेना के जवान पहलवान कृष्णकांत यादव ने प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए बेतिया के पहलवान लोकेश को चित कर दिया और बिहार केसरी बनने का गौरव हासिल किया। उन्हें बतौर पुरस्कार 11 हजार की राशि का चेक, प्रशस्ति पत्र और चमचमाता हरिहर क्षेत्र सोनपुर कप प्रदान कर सम्मानित किया गया। उप विजेता पहलवान लोकेश कुमार को 8 हजार रूपए का चेक और हरिहर क्षेत्र सोनपुर कप प्रदान किया गया।

वहीं दूसरी ओर गोपालगंज के दीपक कुमार सहनी ने भोजपुर के राहुल कुमार को एक कड़े मुकाबले में परास्त कर अपना परचम फहराया और बिहार किशोर के खिताब पर कब्जा जमाया। उन्हें बतौर पुरस्कार 5 हजार की राशि का चेक और हरिहर क्षेत्र सोनपुर कप प्रदान किया गया। वहीं उप विजेता रहे भोजपुर के राहुल कुमार को 3 हजार रूपए का चेक और हरिहर क्षेत्र सोनपुर कप प्रदान किया गया।

इसी तरह गोपालगंज के अब्दुल नट को बक्सर के सेना के जवान अविनाश कुमार ने पराजित कर बिहार कुमार का खिताब हासिल किया। उन्हें बतौर पुरस्कार 7 हजार की राशि का चेक और हरिहर क्षेत्र सोनपुर कप प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं उप विजेता रहे अब्दुल नट को 5 हजार रूपए का चेक और हरिहर क्षेत्र सोनपुर कप प्रदान किया गया। विजेता और उप विजेता पहलवानों को डीएम हरिहर प्रसाद ने सम्मानित किया। इस मौके पर एसडीओ सुधीर कुमार, डीसीएलआर उपेन्द्र कुमार पाल, खेल प्रभारी व अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, संयोजक डॉ. राजेश शुभांगी समेत अनेक अधिकारी उपस्थित थे। प्रतियोगिता को देखने के लिए सैकड़ों दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।

बिहार कुश्ती संष के महासचिव कामेश्वर सिंह के नेतृत्व में हो रहे इस कुश्ती प्रतियोगिता की उद्घोषणा प्रशिक्षक अरुण कुमार सिंह जबकि संचालन रेफरी मुनीलाल यादव कर रहे थे। निर्णायक मंडल में जज के रूप में आरा-भोजपुर कुश्ती संघ के सचिव योगेश्वर प्रसाद थे। इस वर्ष महिला पहलवानों की कुश्ती का आयोजन नहीं होने से खेल प्रेमियों ने थोड़ी निराशा व्यक्त की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें