Hindi NewsBihar NewsPatna NewsJewelry Heist in Danapur Two Women Arrested Loot Worth 40 Lakhs Recovered

भोजपुर के रोहित गिरोह ने लूटा था दानापुर में जेवर शोरूम

दानापुर में 31 जनवरी को हुई 40 लाख रुपये की आभूषण लूट की घटना में भोजपुर निवासी अपराधी रोहित सिंह और उसके गिरोह का हाथ था। पटना पुलिस और एसटीएफ ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया, जिन्होंने लूटे गए जेवर...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 9 Feb 2025 01:23 AM
share Share
Follow Us on
भोजपुर के रोहित गिरोह ने लूटा था दानापुर में जेवर शोरूम

दानापुर में सगुना मोड़ के समीप बीते 31 जनवरी को जेवर शोरूम में हुई 40 लाख रुपये की आभूषण लूट की घटना को भोजपुर निवासी अपराधी रोहित सिंह और उसके गिरोह ने अंजाम दिया था। पटना पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए लूट के जेवर छिपाने वाली दो महिलाओं आरती कुमारी और सरिता देवी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों भोजपुर जिले के अजीमाबाद थानांतर्गत लटीयरगंज की रहने वाली हैं। पुलिस ने इनके पास से 10 से 15 लाख रुपये के हीरे जड़े जेवरात बरामद किए हैं। महिलाओं ने लूट के जेवर को एक खेत की जमीन के नीचे छिपा दिया था। पुलिस ने जमीन को तीन फीट खोदकर लूटे गए जेवरात निकाले। बाकी के जेवरात दूसरे अपराधियों के पास है। उनकी तलाश में एसटीएफ और पटना पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है। पुलिस ने जेवर के अलावा लूट में इस्तेमाल एक बाइक के अलावा अपराधियों के कपड़े और जूते बरामद किए हैं।

भोजपुर में लुटेरों ने बांटे जेवर : पटना में लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी भोजपुर जिले चले गए। पकड़ी गई दोनों महिलाओं के सामने ही अपराधियों ने लूटे गये जेवर का बंटवारा किया। इसके बाद लुटेरों ने जेवर को दोनों महिलाओं के हवाले कर दिया। इधर, एसटीएफ और पुलिस को तकनीकी जांच में पता चला कि अपराधियों ने दोनों महिलाओं से संपर्क किया था। एसटीएफ की टीम फौरन भोजपुर जिले के लिए रवाना हो गई। दोनों महिलाओं से पूछताछ के बाद इन्होंने लूटे के जेवर को छिपाने की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद पुलिस महिलाओं की निशानदेही पर उस जगह तक पहुंच गई, जहां लूट के जेवर छिपाये गए थे। छापेमारी टीम में दानापुर एएसपी भानू प्रताप सिंह, दानापुर थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज और एसटीएफ की टीम शामिल थी।

इस घटना में शामिल अन्य लुटेरों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। सरगना की तलाश भी पुलिस कर रही है। हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाए।

-अवकाश कुमार, एसएसपी, पटना

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें