Hindi NewsBihar NewsPatna NewsJDU President Criticizes Tejashwi Yadav s Politics of Lies and Corruption

लूट और झूठ वाली राजनीतिक कुप्रथा की मुहिम में जुटे हैं तेजस्वी : उमेश

प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने तेजस्वी यादव की राजनीति को लूट और झूठ से भरा बताया। उन्होंने कहा कि राजद के पास बिहार के विकास का कोई विजन नहीं है। कुशवाहा ने यह भी कहा कि तेजस्वी के झूठ...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 22 Feb 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on
लूट और झूठ वाली राजनीतिक कुप्रथा की मुहिम में जुटे हैं तेजस्वी : उमेश

प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि परिवारवादी राजनीति की विरासत संभाल रहे तेजस्वी यादव लूट और झूठ वाली राजनीतिक कुप्रथा को आगे बढ़ाने की मुहिम में जुटे हुए हैं। राजद की राजनीतिक पीढ़ी भले ही बदल गई हो, लेकिन उनकी मानसिकता अभी भी जस की तस बनी हुई है। शनिवार को बयान जारी कर कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी यादव के पास बिहार के विकास का कोई विजन नहीं है। झूठ बोलकर सत्ता पाना और सत्ता में आकर लूट मचाना उनका एकमात्र मिशन रह गया है, लेकिन उन्हें इस बात की समझ नहीं है कि बिहार की राजनीति नए दौर पर प्रवेश कर चुकी है। उन्होंने कहा कि झूठ के सहारे प्रदेश की जनता को बरगलाकर जनमत हासिल करने का ख्वाब राजद के लिए अब टेढ़ी खीर साबित होगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नकली समाजवाद का चोला ओढ़कर भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड बनाने वाले राजद नेताओं को न्याय के साथ विकास का विजन कभी समझ में नहीं आएगा। लालू परिवार ने राजनीतिक दुकान खोलकर सिर्फ अपने लोगों का भला किया है, जबकि हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने विजन और प्रशासनिक कौशल से बेपटरी हो चुके बिहार के विकास को सही दिशा दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें