Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाJam on Gandhi setu, wireless operator suspended

गांधी सेतु पर लगा था जाम, वायरलेस ऑपरेटर ने बोला झूठ, सस्पेंड

गांधी सेतु पर मंगलवार की सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर ढ़ाई बजे तक भीषण जाम लगा रहा। जब एसपी ट्रैफिक प्रकाशनाथ मिश्रा को इसकी जानकारी मिली और उन्होंने इस बाबत गांधी सेतु के पाया नम्बर 46 पर तैनात वायरलेस...

हिन्दुस्तान टीम पटनाWed, 25 July 2018 12:51 AM
share Share

गांधी सेतु पर मंगलवार की सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर ढ़ाई बजे तक भीषण जाम लगा रहा। जब एसपी ट्रैफिक प्रकाशनाथ मिश्रा को इसकी जानकारी मिली और उन्होंने इस बाबत गांधी सेतु के पाया नम्बर 46 पर तैनात वायरलेस ऑपरेटर अनिल कुमार से जानकारी ली तो उसने झूठ बोलते हुए कहा कि यहां कोई जाम नहीं लगा है। सेतु पर पहुंचने के बाद जाम देख एसपी भड़क गए। इसके बाद उन्होंने वायरलेस ऑपरेटर अनिल को सस्पेंड कर दिया। इस मामले में पाया नम्बर 46 पर तैनात तीन अन्य पुलिसकर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

आराम फरमा रही थी पुलिस

गांधी सेतु से गुजरने वाले लोग जाम से जूझ रहे थे। वे परेशान थे, लेकिन मौके पर तैनात पुलिस आराम फरमा रही थी। अंत मे आम लोगों ने एसपी ट्रैफिक को खबर दी। फिर हरकत में आये एसपी ने कार्रवाई की।

अब होगी क्रास चेकिंग

अब गांधी सेतु पर लगने वाले जाम की सूचना मिलने पर क्रॉस चेकिंग की जाएगी। यह पता लगाया जाएगा कि वाकई में जाम लगा है या नही। वरीय अफसरों को झूठी जानकारी देने वाले पुलिस पदाधिकारियों को तुरंत निलंबित कर दिया जायेगा।

कोट

आम लोगों से लगातार जाम की शिकायत मिल रही थी। पूछने के बावजूद वायरलेस ऑपरेटर ने झूठी जानकारी दी। इस कारण उसे सस्पेंड कर दिया गया। ट्रैफिक पुलिस में तैनात जवानों को यह निर्देश दिया गया है कि वे आम लोगों की परेशानियों को गंभीरता से सुनें।

-प्रकाशनाथ मिश्रा, एसपी ट्रैफिक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें