Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाIt was fun when met old college friends in Alumni Meet in Patna Bihar

एलुमिनाई मीट: जब मिले पुराने यार तब बातें हुईं हजार...

हम पढ़ाई कम करते थे लेकिन इंस्टीट्यूट को बेहतर बनाने और सुविधाएं विकसित करने करने के लिए लड़ाई खूब लड़ते थे। क्लास करते-करते कब वीणा सिनेमा हॉल में पहुंच जाते थे पता ही नहीं चलता था। जब मामला फंसता था...

Malay Ojha पटना | मुख्य संवाददाता, Wed, 12 Feb 2020 12:19 PM
share Share

हम पढ़ाई कम करते थे लेकिन इंस्टीट्यूट को बेहतर बनाने और सुविधाएं विकसित करने करने के लिए लड़ाई खूब लड़ते थे। क्लास करते-करते कब वीणा सिनेमा हॉल में पहुंच जाते थे पता ही नहीं चलता था। जब मामला फंसता था तो दोस्त यार और सीनियर मामले को सलटा लेते थे। एलएनएमआई एलुमिनाई एसोसिएशन के पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह में जब पूर्ववर्ती छात्र वेदप्रकाश ने अपने किस्से सुनाए तो सब तालियां पीट-पीटकर हंसते रहे। पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन कारवां 2020 में देर शाम तक हंसी-ठहाके का दौर चलता रहा। 

रविवार को प्रेमचंद रंगशाला में ऐसे दर्जनों किस्से थे। वर्षों बाद मिल रहे साथ कैंपस में बिताए दिनों को याद कर रहे थे तो नए छात्र-छात्राओं को करियर की संभावनाओं की जानकारी भी दे रहे थे। एलुमिनाई मीट में शामिल होने के लिए देश ही नहीं विदेशों से पूर्ववर्ती छात्र आए थे। छात्र चंदन कुमार फिजी से आए थे। चंदन 1993-95 बैच के पास आउट हैं। 

इसी तरह आरिफ हबीब दुबई से आए थे। आरिफ दुबई में इमामी इंटरनेशनल बिजनेस के वाइस प्रेसिडेंट हैं। राजधानी के चर्चित डॉक्टर अमूल्या सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी मनीषा सिंह भी एलएनएमआई की पूर्ववर्ती छात्रा रही हैं। इससे पहले दिन की शुरुआत में कार्यक्रम का उद्घाटन एलएनएमआई के रजिस्ट्रार केएम प्रसाद ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर संस्थान की स्मारिका का भी विमोचन किया गया।

बिहार के विकास में भी देंगे योगदान
कार्यक्रम में एलएनएमआई के रजिस्ट्रार केएम प्रसाद ने कहा कि हमारे छात्र सभी जगह हैं। वहीं एलुमिनी एसोसिएशन के सचिव नीतिश कुमार सिंह ने कहा कि उनलोगों ने एक प्रस्ताव पास किया है। जिसके मुताबिक वे लोग अपने कॉलेज के साथ-साथ बिहार के विकास में भी योगदान करेंगे। कार्यक्रम में 25 साल पूरा करनेवालों को सिल्वर जुबली समारोह के रूप में 1990 से 93 बैच के छात्रों को विशेष सम्मान से से सम्मानित किया गया। विदेश से आनेवालों को भी सम्मानित किया गया। 

दीवाना लेकर आया है...
पूर्ववर्ती नवीन श्रीवास्तव मुंबई से आए थे। नीतेश ने कार्यक्रम में एक से बढ़कर  एक नग्मे सुनाए। जिसमें दीवाना लेकर आया है दिल का करार, ओम शांति ओम, रूप तेरा मस्ताना, नीले नीले अंबर पर, हर घड़ी बदल रही है रूप जिंदगी, एक अजनबी हसीना से मुलाकात हो गई, जैसे गीतों पर जमकर झुमाया। संस्थान के पूर्ववर्ती छात्र नीतेश रमण ने भी अपने गानों से रंग घोल दिया। 

छात्रों को मिलेगा फायदा
कार्यक्रम की मीडिया संयोजक और संस्थान के बीबीए सेमेस्टर छह की छात्रा सोनालिका ने बताया कि पूर्ववर्ती छात्रों के अनुभवों से उन्हें व अन्य छात्रों को करियर के विकास में मदद मिलेगी। दिन भर नृत्य संगीत का दौर चलता रहा वहीं शाम ढलते ही बोनफायर के पास बैठकर सबने एक दूसरे से परिचय प्राप्त किया और संगठन को बेहतर बनाने का संकल्प लिया।

इनकी रही उपस्थिति
आयोजन को सफल बनाने में एसोसिएशन के अध्यक्ष भारतेन्दु शेखर, मिहिर चंद्र, अभिजीत कुमार, नीतीश सिंह, वेद प्रकाश, अमिताभ शरण, अरविन्द मिश्रा, संजीव कुमार, आरसी मल्होत्रा, मोनी वर्मा, रजनी सिन्हा, मनाली राज और अनुराज ने प्रमुख भूमिका निभाई। इसके साथ ही वर्तमान में छात्र  रवि, हर्षित, राहुल, नेहा, प्रिया, सृष्टि, सोनालिका साहिल और कुशाग्र ने सफलतापूर्वक पूर्ववर्ती छात्रों के साथ समन्वय बनाकर काम किया।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें