सीएम की पहल पर लाखों को मिली सरकारी नौकरी : संतोष
आईटी और आपदा प्रबंधन मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर राज्य में लगभग पांच लाख शिक्षकों और सरकारी कर्मचारियों की नियुक्तियां हुईं हैं। उन्होंने तेजस्वी यादव के आरोपों...
आईटी और आपदा प्रबंधन मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर राज्य में लोगों को सरकारी नौकरी मिली है। उन्होंने कहा कि प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव राज्य सरकार पर अपराध की घटनाओं के लिए अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। शिक्षक नियुक्त का झूठा श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं। कहा कि आपराधिक लोगों को राजनीतिक संरक्षण देने वाले लोग किस मुंह से अपराध बढ़ने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर विभिन्न चरणों में लगभग पांच लाख शिक्षकों और अन्य सरकारी पदों पर जो नियुक्तियां हुईं। वह सरकार का फैसला था, किसी डिप्टी सीएम का नहीं। सरकारी नियुक्तियां कैसे होती हैं, यह सबको पता है। फिर भी तेजस्वी यादव को झूठे दावे करने से कौन रोक सकता है? उनकी पार्टी को तो बिहार को लूटने, लाखों लोगों का पलायन कराने और शासन को भ्रष्टाचार में डूबोने का क्रेडिट लेना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।