Hindi NewsBihar NewsPatna NewsIPS Kundan Krishnan Takes Charge as ADG Headquarters and Prioritizes Law and Order

एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने पदभार संभाला

आईपीएस कुंदन कृष्णन ने मंगलवार को एडीजी (मुख्यालय) का पदभार संभाला। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर मुख्यालय की गतिविधियों को समझा और प्राथमिकताएं तय कीं। उन्होंने विधि-व्यवस्था सुधारने का आदेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 3 Dec 2024 05:55 PM
share Share
Follow Us on

आईपीएस कुंदन कृष्णन ने मंगलवार दोपहर को एडीजी (मुख्यालय) का पदभार संभाल लिया। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने मुख्यालय की अलग-अलग इकाइयों के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने मुख्यालय के क्रिया-कलाप को समझा और कार्यों की प्राथमिकताएं तय कीं। विधि-व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर सभी को एकजुट होकर कार्य करने के लिए कहा। हर स्तर पर मुस्तैदी बरतने के साथ ही पुलिसकर्मियों के लिए चलाई जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने तथा प्रोन्नति से जुड़े कार्यों को समय पर करने की बात कही। इससे पहले नए एडीजी (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन का स्वागत करने और तत्कालीन डीजी (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार की विदाई के लिए पुलिस मुख्यालय सरदार पटेल भवन के मुख्य सभागार में समारोह हुआ। इस दौरान डीजीपी आलोक राज ने दोनों अधिकारियों को गुलदस्ता देकर उनका अभिवादन किया। डीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने एडीजी (मुख्यालय) के तौर पर अपना अनुभव साझा किया। इस मौके पर एडीजी (विधि-व्यवस्था) पंकज दाराद, सीआईडी के एडीजी पारसनाथ, एसटीएफ के एडीजी अमृतराज, मद्य निषेध इकाई के एडीजी सुशील खोपड़े आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें