अपसा इन्टर स्कूल चित्रांकन प्रतियोगिता सम्पन्न
पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अन् ऐडेड प्रार्इवेट स्कूल एसोसिएशन की ओर से ईको पार्क
पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अन् ऐडेड प्रार्इवेट स्कूल एसोसिएशन की ओर से ईको पार्क में इंटर स्कूल चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें निजी विद्यालयों के कक्षा यूकेजी से नौवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। संगठन की ओर से छात्र-छात्राओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय प्ररस्कार स्वरूप मेडल, शिल्ड और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। प्रभारी उमेश सिंह, डी के सिन्हा औश्र सुषमा पाण्डेय ने प्रथम,द्वितीय और ततृीय स्थान के लिए चिन्हित किया। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में अपसा अध्यक्ष अजय कुमार झा, सचिव राकेश कुमार रंजन, महासचिव अजय कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार, उपाध्यक्ष गोकुलेश उपाध्याय, उपसचिव स्नेहलता, सुषमा पाण्डेय सहित अन्य ने अहम भूमिका निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।