Hindi NewsBihar NewsPatna NewsInter and Matric Exams 2025 Dates Admit Card Guidelines and Identification Requirements

एडमिट कार्ड खो जाने के बाद भी दे सकेंगे इंटर व मैट्रिक की परीक्षा

इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 एक से 15 फरवरी और मैट्रिक परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक होगी। प्रैक्टिकल परीक्षा 10 से 20 जनवरी के बीच होगी। एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं, जिनमें गड़बड़ी होने पर पहचान पत्र लाना...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 18 Jan 2025 06:19 PM
share Share
Follow Us on

इंटर व मैट्रिक परीक्षा को लेकर तैयारी जारी है। इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 एक से 15 फरवरी व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 10 से शुरू है, जो 20 जनवरी तक चलेगी। वहीं, मैट्रिक परीक्षार्थियों का इंटरनल एसेसमेंट व प्रैक्टिकल परीक्षा 21 से 23 जनवरी तक होगी। यदि किसी परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड गुम हो गया हो या भूल से घर पर छूट गया तो ऐसी स्थिति में उपस्थिति पत्रक में स्कैंड फोटो से पहचान कर और रॉल शीट से सत्यापित कर परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी। इंटर व मैट्रिक परीक्षा का एडमिट कार्ड भी जारी हो गया है। परीक्षार्थी जिनके प्रवेश पत्र में फोटो की त्रुटि है, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी। जिन छात्रों के एडमिट कार्ड के फोटो में अगर गड़बड़ी हो या किसी अन्य की तस्वीर छपी हो तो छात्रों को पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। छात्र आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आइडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस अथवा फोटोयुक्त बैंक का पासबुक लेकर परीक्षा केंद्र पर आयेंगे।

वैसे जिनके एडमिट कार्ड में गड़बड़ी है उनके पहचान पत्र की छायाप्रति राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करा कर परीक्षा केंद्र पर जमा करना होगा। मूल पहचान पत्र के साथ परीक्षार्थी को स्वयं उपस्थित होना होगा। केंद्राधीक्षक चेहरे का मिलान कर उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति देंगे। इसके बाद ही छात्र को ओएमआर शीट व डाटारहित उत्तरपुस्तिका उपलब्ध करायेंगे।

उत्तरपुस्तिका पर रहेगी तस्वीर

परीक्षा में ओएमआर सीट और उत्तरपुस्तिका पर परीक्षार्थियों की तस्वीर होगी। परीक्षार्थी द्वारा उत्तरपुस्तिका के कवर पृष्ठ के बायें भाग में केवल विषय का नाम एवं उत्तर देने का माध्यम अंकित रहेगा। जिस पर सेट कोड का प्रश्न पत्र उसे मिला है, उस प्रश्न पत्र सेट कोड को बॉक्स में अंकित करते हुए कोड वाले गोलक को रंगना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें