अम्बेदकर इंस्टीच्यूट में नए पाठ्यक्रम का उद्घाटन
पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अम्बेदकर इंस्टीच्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में शनिवार को बी फार्म
पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अम्बेदकर इंस्टीच्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में शनिवार को बी फार्म पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों का इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। अम्बेदकर ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन के चेयरमैन कौशल कुमार, शैक्षणिक निदेशक मो़ अब्दुल्ला, पीसीआई के विद्यिज्ञ परिषद के अध्यक्ष सह सहायक प्रध्यापक जीपीआई कुमार अजय आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। अजय कुमार ने शिक्षा की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि फार्मेसी छात्रों को स्वास्थ्य और समाज सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने का अवसर प्रदान करती है। नए सत्र के उद्घाटन में छात्रों को फार्मेसाी क्षेत्र के महत्व और विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया। चेयरमैन कौशल कुमार ने शैक्षणिक सत्र के शुभारंभ के अवसर पर विद्यार्थियों को चिकित्सा विज्ञान की सभी प्रमुख शाखाएं जैसे एलोपैथ, आयुर्वेद, युनानी एवं होम्योपैथ की मूल शक्ति फार्मासिस्ट ही है। इस अवसर पर संस्थान में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।