गिरिराज सिंह का मंसूबा नहीं होगा पूरा : भाकपा
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह के बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा कि गिरिराज जानबूझकर तनाव पैदा कर रहे हैं और मुख्यमंत्री से कार्रवाई की...
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि त्रिशूल भी एक तरह का हथियार है। गिरिराज सिंह पर्व-त्योहार के समय में जान बूझकर तनाव पैदा कर रहे हैं, लेकिन उनका मंसूबा पूरा नहीं होगा। उन्होंने मांग की कि मुख्यमंत्री साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने वाले गिरिराज सिंह पर कार्रवाई करें। उनकी अगले चरण की यात्रा पर रोक लगाई जाय। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर उन्होंने बिहार में हिन्दू स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत की है। यात्रा के पहले चरण में गिरिराज सिंह जहां-जहां गए वहां पर साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि अगले साल 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यात्रा निकाली गई है। उपचुनाव में एनडीए की करारी हार होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।