Hindi NewsBihar NewsPatna NewsIncrease in ITI Seats for Student Enrollment in Bihar

राज्य की आईटीआई में सीटें बढ़ेंगी, 35 हजार नामांकन की तैयारी

राज्य के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में छात्र-छात्राओं के लिए सीटों की संख्या बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है। श्रम संसाधन विभाग नए आईटीआई खोलने की तैयारी कर रहा है। वर्तमान में 151 सरकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 17 Dec 2024 08:37 PM
share Share
Follow Us on

राज्य की औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में छात्र-छात्राओं के नामांकन के लिए सीटों की संख्या बढ़ायी जाएंगी। इसके लिए श्रम संसाधन विभाग तैयारी कर रहा है। उद्योगों और रोजगार के लिए अधिक संभावना वाले ट्रेड में भी सीटें बढ़ाने की तैयारी है। साथ ही आवश्यकतानुसार नए आईटीआई भी खोलने की तैयारी हो रही है। अभी राज्य में 151 सरकारी आईटीआई में नामांकन क्षमता 32828 है। इसे लगभग तीन हजार और बढ़ाकर 35 हजार तक करने की तैयारी चल रही है। फिलहाल मोकामा में सरकारी आईटीआई में अगले सत्र 2025-26 से नामांकन होगा। यहां आईटीआई तैयार हो गया है। मोकामा आईटीआई की विभिन्न ट्रेडों में 224 सीटों पर नामांकन होगा। राज्य में दो साल पहले 2022 में दो नए आईटीआई वैशाली के राघोपुर और सारण के गरखा में नामांकन शुरू हुआ था। इन दोनों आईटीआई में भी नामांकन के लिए 204-224 सीटें निर्धारित हैं। राज्य में 151 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में से 149 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एनसीभीटी (नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग) से संबंधन प्राप्त है। दो औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एससीवीटी (स्टेट काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग) से संबंधन प्राप्त है। ईटीआई में 117 संस्थानों को अपना भवन है। 21 संस्थानों में भवन निर्माणाधीन है। 5 संस्थानों भवन निर्माण पूरा होने के बाद हस्तांतरण की प्रक्रिया में है। अन्य 8 संस्थानों का भवन निर्माण से संबंधित कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।

आईटीआई में संचालित कोर्स : 41 ट्रेड में 31 इंजीनियरिंग और 10 नॉन इंजीनियरिंग टाइप के कोर्स हैं। 20 ट्रेड दो वर्षीय है। 21 ट्रेड एक वर्षीय हैं। 11 नए ट्रेड शुरू किए गए हैं। इसमें एडिटिंग मैनुफैक्चरिंग टेक्निशियन, थ्री डी प्रिटिंग, कंप्यूटर एडेड इंप्रूवल एंड डिजाइन, इलेक्ट्रिशियन पावर डिट्रिव्यूशन, इंटरनेट ऑफ थिंग्स टेक्निशियन, आईओटी स्मार्ट एग्रीकल्चर, आईओटी स्मार्ट हेल्थ केयर, प्लंबर, सोलर टेक्निशियन, टेक्निशियन मेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें