Hindi NewsBihar NewsPatna NewsImportant for Azamgarh Robbery robbed of rods in Nawada recovered

आजमगढ़ के लिए महत्वपूर्ण : नवादा में छड़ लदे टेलर की लूट, बरामद

- हथियारबंद बदमाशों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोड़धोवा से लूटा था छड़ लदा...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 21 May 2021 08:50 PM
share Share
Follow Us on

- हथियारबंद बदमाशों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोड़धोवा से लूटा था छड़ लदा टेलर

मिली सफलता

- शुक्रवार की सुबह गया के अतरी से टेलर व दोपहर वनगंगा से इंजन बरामद

- जांच अधिकारी बनकर ट्रक को रोका व ड्राइवर को बनाया बंधक

नवादा। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

नवादा में एनएच 31 से लाखों का छड़ लदा लूटा गया टेलर गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र से शुक्रवार को तीन घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद कर लिया गया। जबकि टेलर का इंजन नारदीगंज थाना क्षेत्र से बरामद किया गया। ट्रक पर लदा हुआ छड़ सुरक्षित पाया गया। घटना गुरुवार की रात 09:20 बजे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोड़धोवा गांव के समीप स्थित पावर सब स्टेशन के करीब घटी बतायी जाती है। बदमाशों ने टाटा से पटना जा रहे 22 चक्का टेलर नंबर एनएल 02 एन 8675 को ओवरटेक कर ड्राइवर को बंधक लिया व हाथ-पांव बांध कर उसे गिरियक से राजगीर जाने वाले मार्ग पर रात में फेंक दिया। इसके बाद बदमाश टेलर लेकर भाग निकले। टेलर पर 32 टन छड़ लदा था, जिसकी कीमत करीब 22 लाख रुपये बतायी जाती है। टेलर जमशेदपुर के दशमेश ट्रांसपोर्ट का बताया जाता है।

सुबह सात बजे मिली पुलिस को सूचना

टेलर ड्राइवर यूपी के आजमगढ़ जिले के टरवां गांव का रामबचन राजभर शुक्रवार की सुबह किसी तरह से गिरियक थाने पहुंचा व वहां से गिरियक पुलिस उसे सुबह सात बजे लेकर मुफस्सिल थाने पहुंची। ड्राइवर के मुताबिक पीछे से आ रही एक बोलेरो ने ओवरटेक कर टेलर को रोक दिया। उसमें से एक आदमी बाहर आया और बोला कि साहब कागज लेकर बुला रहे हैं। ड्राइवर सेल टैक्स अथवा परिवहन विभाग का अधिकारी समझ कागज लेकर ट्रक से उतरा। इसी बीच बदमाशों ने हथियार के बल पर ड्राइवर को बंधक बना कर बोलेरो में बिठा लिया। जबकि बोलेरो पर सवार एक अन्य बदमाश टेलर लेकर निकल गया।

तीन घंटे में मिली पुलिस को सफलता

टेलर लूटे जाने की सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ उपेन्द्र प्रसाद की मॉनिटिरिंग में टीम का गठन किया गया। मुफस्सिल एसएचओ इंस्पेक्टर एलबी पासवान के नेतृत्व में पुलिस ने नारदीगंज के वनगंगा से अतरी जाने वाले मार्ग में करीब 40 किलोमीटर दूर मांझा गांव के समीप से सुबह करीब दस बजे छड़ लदा टेलर बरामद कर लिया। जबकि दो घंटे बाद दोपहर करीब 12 बजे टेलर का इंजन वनगंगा स्थित फायरिंग रेंज के मैदान से बरामद किया गया।

----------------

वर्जन

रात में मुफस्सिल थाना क्षेत्र से सरिया लदे लूटे गये टेलर व उसके इंजन को अतरी व नारदीगंज थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों से सुरक्षित बरामद कर लिया गया। टेलर पर 22 लाख के करीब का सरिया लोड था। घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

उपेन्द्र प्रसाद, सदर एसडीपीओ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें