Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाilligal encrochmenters throws stone on pmc team

अतिक्रमण हटाने गई निगम टीम पर पथराव, पार्षद पति पर एफआईआर

बोरिंग कैनाल रोड से अतिक्रमण हटाने गई पटना नगर निगम की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने जमकर पथराव किया। विरोध में टायर और ठेला जलाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान करीब 35 मिनट तक यातायात को पूरी तरह बाधित कर...

हिन्दुस्तान टीम पटनाMon, 11 Sep 2017 09:10 PM
share Share
Follow Us on

बोरिंग कैनाल रोड से अतिक्रमण हटाने गई पटना नगर निगम की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने जमकर पथराव किया। विरोध में टायर और ठेला जलाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान करीब 35 मिनट तक यातायात को पूरी तरह बाधित कर दिया गया। संख्या बल कम होने के कारण मौजूद पुलिसकर्मी अतिक्रमणकारियों को रोकने में नाकाम रहे। इस कारण अभियान बीच में ही रोकना पड़ा। रोड़ेबाजी और सड़क जाम होने से बोरिंग रोड चौराहे पर करीब दो घंटे तक अफरातफरी का माहौल रहा। बाद में मौके पर पहुंची स्थानीय थाना की पुलिस ने किसी तरह स्थिति पर नियंत्रण किया। रोड़ेबाजी में निगम के कई कर्मियों को हल्की चोटें आई हैं। सड़क पर अफरातफरी के कारण कई स्कूल की बसें जाम में फंस गई और बच्चे देर से घर पहुंचे। पार्षद पति समेत कई अन्य पर एफआईआरनिगम टीम पर पथराव करने, अवैध रूप से अतिक्रमण कराने और सड़क जाम के लिए उकसाने के लिए निगम के एनसीसी अंचल द्वारा वार्ड 21 की पार्षद पिंकी कुमारी के पति रंजीत कुमार, संजय वर्मा, संतोष कुमार समेत कुछ अज्ञात हमलावरों पर एफआईआर दर्ज कराई गई। अंचल के सिटी मैनेजर ओमप्रकाश ने इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी। ओमप्रकाश ने बताया कि एसकेपुरी थानेदार द्वारा पहले एफआईआर लेने में आनाकानी की जा रही थी। इसके बाद अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी (ईओ) शैलेश कुमार के पहुंचने के बाद एफआईआर दर्ज की गई। थानेदार अरविंद कुमार का कहना था कि झड़प और रोड़ेबाजी का इलाका बुद्धा कॉलोनी थाने में आता है। इसलिए निगम को एफआईआर वहीं कराना चाहिए। ईओ ने बताया कि पार्षद वहीं थाने में बैठी थी और उनके पहुंचने पर अनावश्यक बहस कर रही थीं। पार्षद पति ने रोड़ेबाजी के लिए उकसाया: सिटी मैनेजरसिटी मैनेजर ओमप्रकाश ने कहा कि निगम टीम पर रोड़ेबाजी के लिए पार्षद पति रंजीत कुमार ने लोगों को उकसाया। उन्हीं के इशारे पर अतिक्रमणकारियों द्वारा सड़क जाम किया गया। मजबूरन अतिक्रमण विरोधी अभियान को रोकना पड़ा। पति पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है : पार्षद वार्ड 21 की पार्षद पिंकी कुमारी ने कहा कि सिटी मैनेजर और ईओ मेरे पति पर झूठा आरोप लगा रहे हैं। मेरे पति ने गरीब दुकानदारों का सामान जब्त करने और उनको मारने-पीटने से रोकने की कोशिश की थी। सिटी मैनेजर को उनपर लाठीचार्ज नहीं करने को कहा तो वे लोग झूठा आरोप लगा रहे हैं। हाईकोर्ट के आदेश का पालन नहीं कर रही पुलिस : नगर आयुक्तनगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद पिछले एक साल में शहर में 15 बार से अधिक अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाए गए। इसमें बोरिंग रोड व बोरिंग कैनाल रोड में लगभग 15 बार अतिक्रमण हटाया गया। हर बार निगम अंचल द्वारा स्थानीय थाने को पत्र लिखकर दोबारा अतिक्रमण नहीं होने देने की बात कही। बावजूद इसके स्थानीय थाना द्वारा इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। उन्होंने कहा कि दोबारा अतिक्रमण लगने पर हाईकोर्ट ने सारी जिम्मेवारी स्थानीय थाने की बताई थी। बावजूद इसके हाईकोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है। इस कारण अतिक्रमणमुक्त किए गए जगहों पर दोबारा अतिक्रमण हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें