Hindi NewsBihar NewsPatna NewsIGIMS main gate will be wide

आईजीआईएमएस का मुख्य द्वार होगा चौड़ा

आईजीआईएमएस का मुख्य द्वार और चौड़ा होगा। गेट के दो सौ मीटर बाएं और दाएं नो पार्किंग जोन होगा। गेट के आसपास गंदगी और अतिक्रमण करने वालों पर एफआईआर दर्ज होगी। शुक्रवार को प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 30 Nov 2019 05:27 PM
share Share
Follow Us on

आईजीआईएमएस का मुख्य द्वार और चौड़ा होगा। गेट के दो सौ मीटर बाएं और दाएं नो पार्किंग जोन होगा। गेट के आसपास गंदगी और अतिक्रमण करने वालों पर एफआईआर दर्ज होगी। शुक्रवार को प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल और डीएम कुमार रवि ने यह निर्देश दिया। वे बेली रोड पर अतिक्रमण का जायजा लेने पहुंचे थे।

इस दौरान गेट पर गंदगी और अतिक्रमण देख प्रमंडलीय आयुक्त ने चिकित्सा अधीक्षक से पूछा कि गेट के पास इतनी बदबू आ रही है, लोग खुलेआम सड़क पर गंदगी फेंक रहे हैं, सुरक्षाकर्मी क्या कर रहे हैं। किसी पर आपने एफआईआर क्यों नहीं कराई? मुख्य गेट पर ऑटो एवं व्यावसायिक वाहन अक्सर लगे रहते हैं। एसपी ट्रैफिक को होटल एम्पायर के पास टेम्पो स्टैंड, राज्य परिवहन निगम के प्रशासक को आईजीआईएमएस गेट के पूरब दो सौ मीटर पर बस स्टाप बनाने का निर्देश दिया। आईजीआईएमएस के पास सिग्नल को गेट के पीछे तथा पोल को हटाने के लिए कहा। फुटपाथ बनाने के लिए पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा। इस दौरान नगर निगम के अधिकारियों ने कई जगहों पर भूमि की मापी कर लाल चिह्न लगाया।

गेट किनारे दुकान किसने बनवाई

डीएम ने सीओ को आईजीआईएमएस के गेट के पास की भूमि की मापी कराने को कहा। आवंटित दुकानें किस प्रकार की हैं। जमीन किसकी है और किसने आवंटित किया है। क्या आवंटन सही है। गेट के आसपास लगे अतिक्रमण को नगर निगम के अधिकारियों ने मौके पर ही हटा दिया।

गाड़ी खड़ी करने पर करें जब्त

डीएम ने नो पार्किंग एरिया में खड़ी गाड़ियों और ऑटो को जब्त करने तथा नो पार्किंग का साइनेज लगाने का निर्देश यातायात पुलिस को दिया है। ट्रैफिक डीएसपी ने कहा कि इस इलाके में कई बार कार्रवाई की गई है। अब एक दारोगा की तैनाती की जाएगी। साथ ही चेकिंग टीम को नियमित भेजा जाएगा। डीएम-कमिश्नर ने बेली रोड पर अन्य अतिक्रमित इलाके का भी मुआयना किया।

कब्जा वाली जगह को करें चिह्नित

नगर निगम और यातायात पुलिस को अतिक्रमित इलाकों की पहचान करने के लिए कहा गया है। आईजीआईएमएस प्रशासन को भी निर्देश दिया है कि वे समय-समय पर गेट के पास अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रयास करें या नगर निगम की टीम को सहयोग करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें