Hindi NewsBihar NewsPatna NewsIGIMS 500-Bed Hospital Inauguration Postponed No New Date Announced

आईजीआईएमएस के 500 बेड के अस्पताल का उद्घाटन स्थगित

आईजीआईएमएस का 500 बेड का उद्घाटन अब बुधवार को नहीं होगा और इसे कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया है। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने बाद में उद्घाटन की नई तिथि की बात कही...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 15 Jan 2025 05:29 PM
share Share
Follow Us on

आईजीआईएमएस के 500 बेड का उद्घाटन अब बुधवार को नहीं होगा। इसे अगले कुछ दिनों तक के लिए टाल दिया गया है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने यह जानकारी दी। हालांकि वे उद्घाटन टाले जाने का कारण नहीं बता पाए। कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने बाद में कोई और तिथि पर अस्पताल भवन के उद्घाटन की बात कही है। बुधवार को होने वाले उद्घाटन की तैयारी में अस्पताल प्रशासन जोर-शोर से जुटा था। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया जाना तय था। इससे पहले मंगलवार को दोपहर में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचने वाले थे। लेकिन वे भी नहीं आए। निदेशक, अधीक्षक समेत अस्पताल के वरीय पदाधिकारी लगभग डेढ़ घंटे तक नए भवन परिसर के पास उनका इंतजार किया। अंत में उनके नहीं आने की सूचना मिली तो सभी चिकित्सक लौट गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें