फुलवारीशरीफ थाना परिसर में आत्मदाह की कोशिश
पत्नी से परेशान नसीम ने मंगलवार रात फुलवारीशरीफ थाना परिसर में खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा ली। हादसे में उसका शरीर 70 प्रतिशत जल गया। उसे तुरंत इलाज के लिए पटना एम्स और फिर पीएमसीएच में भर्ती कराया...
पत्नी से परेशान पति ने मंगलवार की देर रात फुलवारीशरीफ थाना परिसर में खुद पर पेट्रोल उड़ेल कर आग लगा ली। हादसे में उसका शरीर 70 प्रतिशत जल गया है। फुलवारी थाने में मौजूद पदाधिकारियों की जैसे ही उस पर नजर पड़ी सभी बचाने के लिए दौड़े। बचाने के दौरान एक पुलिस पदाधिकारी जख्मी हो गया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फुलवारीशरीफ पुलिस ने आनन फानन में इलाज के लिए पटना एम्स ले गई। वहां भर्ती नहीं लिया तो उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया। घटना का कारण पत्नी से विवाद बताया जाता है। फुलवारी प्रभारी थानेदार ने बताया कि जख्मी व्यक्ति औरंगाबाद का रहने वाला है। भुसौला दानापुर में ससुराल है। पत्नी से विवाद चल रहा है। सोमवार को थाना आकर नसीम पत्नी के खिलाफ आवेदन दिया था। आवेदन में पत्नी के ऊपर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। थाना के पदाधिकारी की ओर से नसीम के ससुराल वालों को बुलाया गया था। साला आया था। पुलिस की मौजूदगी में दोनों आपस में समझौता कर लिया था। साला के साथ अपने ससुराल चला गया था। साला ने बताया कि उसका बहनोई दिमागी रूप से कमजोर है। वहीं मंगलवार को नसीम बोतल में पेट्रोप लेकर आया था। थाना न आकर थाना से पहले ही मंदिर के नजदीक आग पेट्रोल उड़ेल कर आग लगा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।