Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाHome Guard Training Center to be Established in Phulwari Sharif

फुलवारीशरीफ में बनेगा होमगार्ड का ट्रेनिंग सेंटर

फुलवारीशरीफ में होमगार्ड के जवानों के ट्रेनिंग के लिए केन्द्र स्थापित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने भूमि चिह्नित करने का निर्देश दिया है। 300 जवानों के लिए बैरक की व्यवस्था होगी। पटना में पहली बार...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 2 Nov 2024 04:57 PM
share Share

होमगार्ड के जवानों को ट्रेनिंग देने के लिए फुलवारीशरीफ में केन्द्र बनाया जाएगा। इसके लिए पहल शुरू भी कर दी गई है। जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने एडीएम राजस्व और अंचलाधिकारी ट्रेनिंग सेंटर बनाने के लिए भूमि चिह्नित करने को कहा है। इस माह तक यह तय कर लिया जाएगा कि फुलवारीशरीफ में सेंटर कहां बनेगा। पिछले सोमवार को डीएम ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिया था कि होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर के लिए फुलवारीशरीफ में जगह खोजें। इसके आलोक में कई जगहों पर भूमि को देखा गया है, लेकिन अभी उसे अंतिम रूप नहीं दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि दो एकड़ सरकारी जमीन नहीं मिलने पर भूमि अधिग्रहित भी की जा सकती है, लेकिन इस माह के अंत तक ट्रेनिंग सेंटर के लिए भूमि को चिह्नित कर लिया जाएगा, ताकि दिसंबर में डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार हो सके। चालू वित्तीय वर्ष में ही ट्रेनिंग सेंटर के भवन निर्माण का काम शुरू किए जाने का लक्ष्य है। सेंटर में 300 जवानों के स्थाई तौर पर रहने के लिए बैरक की भी व्यवस्था की जाएगी। अधिकारियों के कार्यालय भी होंगे, जहां से ट्रेनिंग से संबंधित कार्य निपटाए जाएंगे। राजधानी में पहली बार होमगार्ड के लिए ऐसी व्यवस्था की जा रही है।

2 एकड़ में बनेगा परिसर : जिला होमगार्ड पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि 2 एकड़ में बनाए जाने वाला परिसर में ट्रेनिंग सेंटर के अलावा अधिकारियों का कार्यालय होगा। 300 होमगार्ड के जवान स्थाई तौर पर बैरक में रहेंगे, जिन्हें जरूरत के अनुसार संबंधित जगहों पर भेजा जाएगा। अधिकारियों और होमगार्ड के जवानों के लिए परिसर में पर्याप्त सुविधा रहेगी, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। भूमि चिह्नित करने के बाद भवन निर्माण के लिए डीपीआर तैयार करने का काम शुरू किया जाएगा।

पटना में होमगार्ड के हैं 6 हजार जवान : पटना जिले में 6 हजार होमगार्ड के जवान हैं, जो अलग-अलग कार्यालय में सेवा प्रदान कर रहे हैं। इन जवानों को रहने के लिए भी व्यवस्था की जा रही है। पटना जिला में पहली बार होमगार्ड के जवानों के ट्रेनिंग के लिए व्यवस्था की जा रही है। भविष्य में होमगार्ड के जवानों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।

ट्रेनिंग के लिए जाना पड़ता था हाजीपुर : ट्रेनिंग सेंटर नहीं होने के कारण होमगार्ड के जवानों को हाजीपुर या बिहटा में दूसरे कार्यालय परिसर में ट्रेनिंग लेना पड़ता है। ऐसी स्थिति में कई तरह की परेशानियां होती है। होमगार्ड के जवानों का अपना ट्रेनिंग सेंटर बन जाने के बाद यह समस्या दूर हो जाएगी तथा समय से उनका प्रशिक्षण का काम पूरा किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें