Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाHindustan s Festival of Gifts Lucky Draw Winners Announced for October 28-31

चंचल,सरफराज,मनीषा,ईशा समेत आठ ने जीता स्मार्टफोन

- हिन्दुस्तान की ओर से आयोजित फेस्टिवल ऑफ गिफ्ट्स का आखिरी ड्रॉ - 28,29,30,31

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 4 Nov 2024 05:36 PM
share Share

- हिन्दुस्तान की ओर से आयोजित फेस्टिवल ऑफ गिफ्ट्स का आखिरी ड्रॉ - 28,29,30,31 अक्टूबर के विजेता घोषित किए गए

- आठ विजेता घोषित किए गए

पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।

आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की ओर से आयोजित फेस्टिवल ऑफ गिफ्ट्स का आखिरी लकी ड्रॉ सोमवार को निकाला गया। बुद्ध मार्ग स्थित हिन्दुस्तान कार्यालय में ड्रॉ निकालने के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर इंपैक्ट ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के डायरेक्टर मनीष सिंह मौजूद थे। उन्होंने दिनांक 28,29,30,31 अक्टूबर का लकी ड्रॉ निकाला। इनमें क्रमश: कुल 1698,1219,1654,1148 प्रविष्टियां आई थीं। 28 अक्टूबर के प्रविष्टियों में से क्रम संख्या 937 चंचल कुमारी एवं क्रम संख्या 27 सहलेश कुमार, 29 अक्टूबर के क्रम संख्या 1076 मोहम्मद सरफराज आलम एवं 390 उत्कर्ष आनंद, 30 अक्टूबर के क्रम संख्या 1311 मनीषा भारती एवं क्रम संख्या 702 रवि कुमार ,31 अक्टूबर के प्रविष्टियों में क्रम संख्या 188 ईशा जैन एवं क्रम संख्या 804 जीतेन्द्र्र्र कुमार महतो विजेता घोषित किए गए। इन विजेताओं को स्मार्टफोन दिया जाएगा। मीडिया मार्केटिंग के रिजनल रेवेन्यू हेड इंद्रजीत ने फोन कर विजेताओं को बधाई दी। कार्यक्रम के दूसरे भाग में ड्रॉ के पूर्व विजेताओं को मुख्य अतिथि के हाथों स्मार्टफोन देकर पुरस्कृत किया गया। इन विजेताओं में शिवम सौरभ, रोहित कुमार, सिम्पी कुमारी, अभिनव आनंद, अर्चना कुमारी,पम्मी कुमारी,अशोक कुमार झा, पवन कुमार शामिल थे। विजेताओं ने एक बात सामान्य रूप से स्वीकार किया कि इन्हें हिन्दुस्तान में छपी संपादकीय बहुत पसंद है। इसमें छपी खबरें निष्पक्ष होती हैं और एक एक शब्द स्पष्ट रहता है। मुख्य अतिथि मनीष सिंह ने हिन्दुस्तान की टीम को बुलाने के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने कहा कि वे खुद भी एक पाठक और और विज्ञापनकर्ता के रूप में हिन्दुस्तान अखबार से काफी समय से जुड़े हैं। हिन्दुस्तान अखबार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान की संपादकीय और टीमवर्क इसकी खासियत है। उन्होंने विजेताओं को बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें