Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाHindustan Festival of Gifts Lucky Draw Winners Celebrated in Patna

गोविंद ,अभिनव, पवन और अर्चना बने लकी विजेता

- हिन्दुस्तान फेस्टिवल ऑफ गिफ्टस का आयोजन - पांज विजेता हुए पुरस्कृत - जीत की

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 28 Oct 2024 05:00 PM
share Share

- हिन्दुस्तान फेस्टिवल ऑफ गिफ्टस का आयोजन - पांज विजेता हुए पुरस्कृत

- जीत की खबर सुन फूले नहीं समा रहे विजेता।

पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।

आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की ओर से चलाए जा रहे ‘हिन्दुस्तान फेस्टिवल ऑफ गिफ्टस, इस त्योहार रोज पाएं उपहार लकी ड्रॉ जैसे-जैसे अपने समापन की ओर बढ़ रहा है वैसे-वैसे यह ड्रॉ और रोमांचित होता जा रहा है। सोमवार को बुद्ध मार्ग स्थित हिन्दुस्तान कार्यालय में दिनांक 25 अक्टूबर और 26 अक्टूबर का लकी ड्रॉ निकाला गया। ड्रॉ निकालने के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर ग्रीन पोलिट्यूब्स के निदेशक अरूण रूंगटा मौजूद थे। 25 अक्टूबर के ड्रॉ में कुल 2300 प्रविष्टियां वहीं 26 अक्टूबर के लिए 1906 प्रविष्टयां आई थीं। दिनांक 25 अक्टूबर के प्रविष्टियों में क्रम संख्या 1731 गोविंद कुमार(79xxxxxx37) और क्रम संख्या 1272 अभिनव आनंद(94xxxxxx25) विजेता घोषित किए गए। वहीं दिनांक 26 अक्टूबर के प्रविष्टियों में क्रम संख्या 312 पवन कुमार(98xxxxxx61) और क्रम संख्या 642 अर्चना कुमारी(62xxxxxx87) लकी ड्रॉ के विजेता बने। मीडिया मार्केटिंग के रिजनल रेवेन्यू हेड इंद्रजीत ने विजेताओं को कॉल कर बधाई दी। कॉल पर अपनी जीत की खबर सुनते ही विजेता खुशी से झूम उठे। कार्यक्रम की दूसरी पारी में मुख्य अतिथि के हाथों दिनांक 17 अक्टूबर के विजेता रौशन कुमार मिश्रा, दिनांक 19 अक्टूबर के विजेता जेया आलम और पंकज कुमार, दिनांक 20 अक्टूबर के विजेता मोनी अमृता एवं प्रिंस राज सोनी को स्मार्टफोन देकर पुरस्कृत किया गया।

विजेता पंकज कुमार ने बताया कि वे पिछले 40 साल से हिन्दुस्तान अखबार पढ़ते आ रहे हैं। मुख्य अतिथि ने कहा कि ‘हिन्दुस्तान के लिए कुछ भी बोलना कम होगा। यह अखबार शहर की छोटी से छोटी खबर को प्रशासन की नजर में लाता है और उस काम को करा देता है। ऐसे स्कीम को चला कर पाठकों का भी मनोरंजन करता हैं और उन्हें खास महसूस कराता है। उन्होंने युवाओं से आग्रह भी किया कि डिजिटल मीडिया के पीछे ना भाग कर 15-20 मिनट समय निकालकर अखबार जरूर पढ़ें। साथ ही बताया कि ‘मेरी पहचान बाकी अखबारों से भी है लेकिन मैं पढ़ता हिन्दुस्तान अखबार ही हूं।

प्रतिभागी ऐसे ले सकते हैं भाग

हिन्दुस्तान फेस्टिवल ऑफ गिफ्टस में भाग लेने के लिए अखबार में छपे विज्ञापन की पहचान करनी होती है तथा पूछे गए प्रश्नों का जवाब क्यूआर कोड को स्कैन कर देना होता है। जवाब देते समय प्रतिभागी ध्यान रखें कि मोबाईल नंबर और आधार कार्ड का नंबर सही से डालें और मेल की जांच करते रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें