भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है आगे : मंगल
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राहुल गांधी और उनके सहयोगियों को पीएम मोदी पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती के बारे में बताया, जिसमें 2024 में 7.2%...
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनके गठबंधन के अन्य नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर टिप्पणी करने के लायक नहीं हैं। कहा, राहुल गांधी का मोदी पर बयान देना अशोभनीय है। सोमवार को जारी बयान में मंत्री ने कहा कि देश विकसित भारत 2047 के अपने लक्ष्यों पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। भारतीय अर्थव्यवस्था अच्छी स्थिति में है और इसके कैलेंडर वर्ष 2024 में 7.2 प्रतिशत और इसके अगले साल 6.6 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि मूडीज रेटिंस के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था ठोस वृद्धि और नरम मुद्रास्फीति के साथ आगे बढ़ रही है। रेटिंग एजेंसी ने अपने ‘वैश्विक वृहद परिदृश्य 2025-26 में कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था ने महामारी के दौरान आपूर्ति शृंखला व्यवधान, रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद ऊर्जा और खाद्य संकट, उच्च मुद्रास्फीति और इसके चलते सख्त मौद्रिक नीति से उबरने में उल्लेखनीय जुझारू क्षमता दिखाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।