Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाHalf yearly exam of primary schools from 3rd october

प्रारंभिक स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा तीन अक्टूबर से

राज्य के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक स्कूलों (कक्षा एक से आठ) में अर्द्धवार्षिक परीक्षा तीन से नौ अक्टूबर तक होगी। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर इसका...

हिन्दुस्तान टीम पटनाSun, 26 Aug 2018 12:38 AM
share Share

राज्य के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक स्कूलों (कक्षा एक से आठ) में अर्द्धवार्षिक परीक्षा तीन से नौ अक्टूबर तक होगी। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिया है।

सफलतापूर्वक परीक्षा संपन्न कराने के लिए सभी जिलों में 25 सितंबर से दस अक्टूबर तक नियंत्रण कक्ष बनाने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा दो पालियों में होगी। कक्षा एक से पांच की पहली पाली (10 से 12बजे) में तीन अक्टूबर को हिंदी-उर्दू, चार को अंग्रेजी और छह को गणित की परीक्षा होगी। इन्हीं तिथियों को क्रमश: हिंदी-उर्दू, अंग्रेजी और गणित की दूसरी पाली (एक से तीन बजे) में कक्षा छह से आठ तक की परीक्षा होगी।

आठ को पहली पाली में कक्षा तीन से पांच की सामाजिक विज्ञान, दूसरी पाली में कक्षा छह से आठ की विज्ञान, नौ अक्टूबर को पहली पाली में कक्षा तीन से पांच की राष्ट्रभाषा हिंदी और दूसरी पाली में कक्षा छह से आठ की संस्कृत व अन्य परीक्षाएं होंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें