गाली-गलौज करने पर भड़का जिम ट्रेनर, चाय दुकानदार पर चलाई पांच गोलियां
कंकड़बाग के चिरैयाटाड़ पुल के पास एक जिम ट्रेनर ने चाय दुकानदार पर गोली चला दी। दुकानदार पर चार हजार रुपये का बकाया था। गाली-गलौज के कारण नाराज होकर ट्रेनर ने फायरिंग की। दुकानदार बाल-बाल बच गया।...
कंकड़बाग के चिरैयाटाड़ पुल के पास शनिवार की सुबह गाली- गलौज करने से नाराज जिम ट्रेनर ने चाय दुकानदार पर ताबड़तोड़ पांच गोलियां चला दीं। संयोग रहा कि दुकानदार बाल बाल बच गया। बाद में आरोपित फरार हो गया। चाय दुकानदार का अमन के पास चार हजार रुपया बकाया था। बकाया नहीं देने पर चाय दुकानदार ने जिम ट्रेनर को गाली दी थी। इसका बदला लेने के लिए आरोपित ने फायरिंग की। उधर कंकड़बाग पुलिस ने एक घंटे में गोली चलाने वाले अमन को हथियार के साथ इलाके से दबोच लिया। आरोपित के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, 11 कारतूस और दो मैगजीन बरामद किया है। उसका कोई पुराना आपराधिक इतिहास नहीं है। चिरैयाटाड़ पुल इलाके में चंदन ऑटोमोबाइल के पास राजेन्द्र राय की चाय की दुकान है। पास में रहने वाला अमन इसी दुकान से चाय और सिगरेट लेता है। दुकानदार का अमन पर चाय व सिगरेट के छह हजार रुपये बकाये थे। मांगने पर युवक ने दो हजार वापस लौट दिया। दुकानदार बकाया चार हजार रुपये अमन से मांगा। इस बात को लेकर शुक्रवार की शाम अमन और राजेंद्र राय के बीच कहासुनी हो गई। इस दौरान दुकानदार ने अमन गाली देने लगा। गाली देने से वह काफी नाराज हो गया। शनिवार की सुबह करीब 10.30 बजे हथियार लेकर अमन राजेंद्र राय की चाय की दुकान के पास पहुंचा और उसपर फायरिंग शुरू कर दी। जान बचाने के लिए चाय दुकानदार भागकर सामने स्थित दुकान में छुप गया। संयोग से गोली किसी को नहीं लगी।
फायरिंग से इलाके में फैली दहशत : दिनदहाड़े फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई। उधर फायरिंग कर आरोपित वहां से फरार हो गया। सदर एएसपी अभिनव ने बताया कि सूचना के बाद कंकड़बाग पुलिस मौके पर पहुंची और तकनीकी सर्विलांस से चिरैयाटाड़ स्थित मौसी के घर से अमन को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से वारदात में प्रयुक्त हथियार और कारतूस इत्यादि बरामद किए गए। पिस्टल के संबंध में पूछे जाने पर आरोपित ने बताया कि उसने मैनपुरा के एक व्यक्ति से 50 हजार रुपये में पिस्टल खरीदी थी। उसे जान का खतरा है। इसलिए वह अपने साथ पिस्टल रखता था। पुलिस युवक को हथियार मुहैया कराने वाले की जानकारी जुटा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।