उच्चतर माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ ने मांगों को लेकर दिया धरना
उच्चतर माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ ने धरना देकर सरकार से मांग की कि अतिथि शिक्षकों को उनके कार्य अनुभव के आधार पर सक्षमता परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिले। संघ के अध्यक्ष विजय प्रसाद ने कहा कि सरकार...
Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 9 Dec 2024 07:43 PM
उच्चतर माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर धरना दिया। संघ ने अतिथि शिक्षकों के कार्य अनुभव के आधार पर उन्हें भी सक्षमता परीक्षा में बैठने का अवसर देने की मांग सरकार से की। संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय प्रसाद ने कहा कि सरकार 10 प्लस टू अतिथि शिक्षकों के साथ भेदभाव कर रही है। सरकार ने टोला सेवक एवं तालिमी मरकज को भी स्थाई किया है। आउटसोर्सिंग, संविदा कर्मियों की सेवा अवधि में विस्तार किया गया है, लेकिन अतिथि शिक्षकों के लिए ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।