Hindi NewsBihar NewsPatna NewsGroundwater Conservation Initiative in South Bihar 444 Ponds to be Constructed

दक्षिण बिहार में नए तालाब खोदकर होगा भूजल संरक्षण

दक्षिण बिहार में भूजल संरक्षण के लिए एक नई योजना बनाई गई है, जिसमें 444 तालाबों का निर्माण किया जाएगा। कृषि विभाग ने 10 करोड़ रुपये की योजना जारी की है। किसानों को तालाब निर्माण पर 90 फीसदी अनुदान...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 22 Feb 2025 07:07 PM
share Share
Follow Us on
दक्षिण बिहार में नए तालाब खोदकर होगा भूजल संरक्षण

दक्षिण बिहार में भूजल संरक्षण के लिए नयी कार्ययोजना बनायी गयी है। इसके तहत दक्षिण बिहार में 444 तालाब खुदवाने की योजना है। कृषि विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। विभाग ने इसके लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की है। विभाग का मानना है कि इससे न केवल भूजल का संरक्षण होगा, बल्कि किसानों को सिंचाई के लिए समय पर पानी की उपलब्धता भी सुनिश्चित हो सकेगी। यही नहीं पशुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था भी हो सकेगी। विभाग ने दक्षिण बिहार के 17 जिलों पटना, नालंदा, रोहतास, कैमूर, गया, नवादा, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, जमुई, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, बांका, भागलपुर, बक्सर और भोजपुर में इस योजना का कार्यान्वयन किया जाएगा। इसमें दो तरह के तालाबों का निर्माण किया जाएगा। पहला जल संचयन तालाब और दूसरा फार्म पौंड का निर्माण किया जाएगा। जल संचयन तालाब का क्षेत्र बड़ा होगा जबकि फार्म पौंड अपेक्षाकृत छोटा होगा।

तालाब के निर्माण के लिए किसानों को 90 फीसदी अनुदान मिलेगा। कृषि विभाग ने दोनों तालाबों के निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये की योजना जारी की है। इनका निर्माण इस साल पूरा कर लेना है, ताकि अगले सत्र तक जहां इनका निर्माण किया जाए, वहां भूजल का स्तर बना रहे। दरअसल, गर्मी के मौसम में इन्हीं जिलों में सर्वाधिक भूजल संकट की स्थिति उत्पन्न होती है। लिहाजा, इनके लिए सरकार ने विशेष कार्ययोजना तैयार की है।

क्या है योजना:

0. जल संचयन तालाब का आकार 150 फीट लंबा, 100 फीट चौड़ा और 8 फीट गहरा होगा। इनके निर्माण पर 2.74 लाक रुपये खर्च होंगे। सरकार इनमें से 90 फीसदी राशि किसानों को देगी। इसके लिए अधिकतम 2.47 लाख रुपये अनुदान के रूप में दिया जाएगा। विभाग ने ऐसे 352 तालाबों के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए 8.67 करोड़ रुपए जारी किये गये हैं।

0. फार्म पौंड का आकार 100 फीट लंबा, 66 फीट चौड़ा और 10 फीट गहरा होगा। इसके निर्माण पर 1.60 लाख रुपये है। इसके निर्माण के लिए भी 90 फीसदी अनुदान दिया जाएगा। एक तालाब के लिए किसानों को 1.45 लाख रुपये अनुदान मिलेंगे। ऐसे 92 तालाबों का निर्माण किया जाएगा। विभाग ने इसके लिए 1.34 करोड़ रुपये जारी किये हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें