Hindi NewsBihar NewsPatna NewsGovernment Approves Construction of Three Major Bridges Over Ganga and Kosi Rivers

भोजपुर, मधेपुरा सहित छह जिले में गंगा-कोसी नदी पर बनेंगे पीपा पुल

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार ने भोजपुर, बक्सर, मधेपुरा, खगड़िया, समस्तीपुर और वैशाली में गंगा और कोसी नदी पर तीन बड़े पीपा पुलों के निर्माण के लिए 56 करोड़ 81 लाख रुपये मंजूर किए हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाThu, 16 Jan 2025 04:20 PM
share Share
Follow Us on

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि सरकार ने भोजपुर, बक्सर, मधेपुरा, खगड़िया, समस्तीपुर और वैशाली में गंगा और कोसी नदी पर तीन बड़े पीपा पुल बनाने के लिए 56 करोड़ 81 लाख से अधिक राशि मंजूर कर दी है। इससे इन नदियों के दोनों ओर बसे सैंकड़ों गावों के लगभग 10 लाख लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी और नावों पर इनकी निर्भरता समाप्त हो जाएगी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भोजपुर के महुली घाट से सिताब दियारा के बीच गंगा नदी पर प्रस्तावित 732 मीटर लंबा पीपा पुल बिहार (भोजपुर जिला ) और उत्तरप्रदेश के सिताब दियरा (बलिया जिला) के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला होगा। इसके लिए कुल 15 करोड़ 20 लाख की मंजूरी दी गई है। मधेपुरा से खगड़िया के बीच कोसी नदी पर मधेपुरा के जीरो माइल से कपासिया घाट के बीच 500 मीटर लंबाई में 25.13 करोड़ रुपये की लागत से पीपा पुल का निर्माण होगा। इसके बनने से मधेपुरा और खगड़िया के लगभग 14 पंचायतों के 80 हजार लोगों के आवागमन में सुविधा होगी। बक्सर के नैनीजोर गांव और उत्तरप्रदेश के हल्दी गांव (बलिया) के बीच गंगा नदी पर 16.47 करोड़ की लागत से 732 मीटर लंबा पीपा पुल बनेगा। इससे बक्सर और बलिया जिले के दर्जनों गांवों के बीच आवागमन बेहतर होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें