कुख्यात दीपक की हत्या में गर्लफ्रेंड का भी हाथ, दो गिरफ्तार
सरगना की गर्लफेंड से नजदीकी के चक्कर में राहुल जैकर को उसी के गैंग के अपराधियों ने गोलियों से भुना था। पुलिस ने राहुल की हत्या के आरोप में चौक थाना क्षेत्र के दीरा से कुख्यात अपराधी डब्लू राय और जीतू...
सरगना की गर्लफेंड से नजदीकी के चक्कर में राहुल जैकर को उसी के गैंग के अपराधियों ने गोलियों से भुना था। पुलिस ने राहुल की हत्या के आरोप में चौक थाना क्षेत्र के दीरा से कुख्यात अपराधी डब्लू राय और जीतू लाल लेन से विक्रम प्रसाद उर्फ बिक्की पटेल को गिरफ्तार किया है। अब तक की जांच में पता चला था कि दीपक की हत्या में गर्लफ्रेंड का भी हाथ था।
वहीं, यह बात सामने आयी है कि कुख्यात दीपक की गर्लफ्रेंड से राहुल नजदीकी बढ़ा रहा था। उसके गैंग के अन्य अपराधियों को शक था कि गर्लफ्रेंड के कारण ही राहुल ने साजिश के तहत दीपक को मौत के घाट उतार दिया। इस कारण अपराधियों ने राहुल की हत्या कर दी। छानबीन में यह भी पता चला है कि राहुल की हत्या की साजिश की जानकारी दीपक की गर्लफ्रेंड को भी थी। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। एसपी सिटी जितेंद्र कुमार ने बताया कि दीपक हत्याकांड में भी जल्द ही अपराधी पकड़ लिये जायेंगे। वहीं राहुल की हत्या में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है। साथ ही पुलिस ने वारदात को अंजाम देते वक्त उपयोग की गई दो बाइक व एक स्कूटी भी बरामद की है। सिटी एसपी के मुताबिक, जल्द ही दीपक हत्याकांड का भी खुलासा कर दिया जाएगा। पुलिस ने वारदात को अंजाम देते वक्त इस्तेमाल की गई दो बाइक व एक स्कूटी भी बरामद कर ली है।
दीपक की गर्लफ्रेंड की तलाश तेज
अब तक की छानबीन में यह बात भी सामने आ रही है कि दीपक की हत्या होने की जानकारी भी उसकी गर्लफ्रेंड को थी। वह भी इस साजिश में शामिल थी। पुलिस इस गैंग के उस सदस्य को ढूंढ रही है जो दोनों घटनाओं को मास्टरमाइंड है। उसी मास्टरमाइंड ने गिरोह के अन्य सदस्यों से राहुल और दीपक की गर्लफ्रेंड की नजदीकी की बात बतायी फिर दीपक के बाद राहुल की हत्या की साजिश रच दी गयी। जिस लड़की की तलाश पुलिस को है वह दीपक के गैंग के अन्य सदस्यों से भी बात किया करती थी।
दोनों घटनाओं पर एक नजर
चौक थाने के गंगा बाबू की ठेकी इलाके का रहने वाला दीपक यादव बीते 18 नवंबर की रात अपने दोस्त राहुल जैकर उर्फ सूरज कुमार के साथ बाइक से राजेन्द्रनगर से सिटी लौट रहा था, तभी अगमकुआं आरओबी पर घात लगाए बदमाशों ने दीपक के सिर में गोली मार दी थी। राहुल ने आसपास के लोगों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान मंगलवार की रात उसकी मौत हो गयी। बीते बुधवार को उसका अंतिम संस्कार खाजेकलां घाट पर किया जा रहा था। इस दौरान राहुल भी वहीं मौजूद था। मौका देखकर वहीं पर मौजूद तीन अपराधियों ने राहुल को घेर कर नौ गोलियां मारीं जिससे मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।