Hindi NewsBihar NewsPatna Newsgangrape in patna, FIR lodged

पटना के बिक्रम में नाबालिग से गैंगरेप

पटना जिला के बिक्रम में 13 साल की छात्रा से गैंगरेप किया गया। छात्रा को बेहोशी की हालत में गन्ना के खेत से बरामद किया गया है। छात्रा ने महिला थाने में तीन लड़कों राहुल कुमार, बसावन कुमार और किशन...

हिन्दुस्तान टीम पटनाThu, 30 Aug 2018 04:12 PM
share Share
Follow Us on

पटना जिला के बिक्रम में 13 साल की छात्रा से गैंगरेप किया गया। छात्रा को बेहोशी की हालत में गन्ना के खेत से बरामद किया गया है। छात्रा ने महिला थाने में तीन लड़कों राहुल कुमार, बसावन कुमार और किशन कुमार के खिलाफ गैंगरेप का आरोप लगाया है। लड़की के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस को दिए बयान में छात्रा ने कहा है कि वह बगीचा गई थी इसी दरमियान पड़ोस के ही इन लड़कों ने मुंह पर रूमाल रख कर कुछ सूंघा दिया और उनके साथ गैंग रेप किया। उसका कहना है कि 12 अगस्त को भी उसके साथ इन लड़कों ने गलत काम किया था तब उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी। वह इसलिए चुप रही क्योंकि उसके परिवार वालों को मारने की धमकी दी गई थी।

माता पिता गए थे देवघर : छात्रा के माता-पिता देवघर गए हुए थे। गुरुवार सुबह घर पहुंचे तो छोटी बेटी के लापता होने की जानकारी मिली। छात्रा की बड़ी बहन ने अपने माता पिता को बताया कि बहन रात से ही लापता है। सुबह में जब परिजन खोजबीन को निकले तो बगीचे में लड़की बेहोशी की हालत में मिली। परिजनों का कहना है जब मुखिया के पास गए तो कहा कि समाज में बदनामी होगी चुप रहना ही बेहतर है। अंत मे परिजन महिला थाना पहुंचे और फिर केस दर्ज कराया।

फिर जान से मारने की धमकी : इधर इस घटना के बाद परिजनों को कहीं से फोन आया कि अगर इस मामले में किसी ने केस किया तो उसे जान से मार देंगे। बता दे की छात्रा बेहद साधारण परिवार से है। उसके पिता मजदूरी करते हैं। छात्रा चार बहन और दो भाई हैं। दो बहनों की शादी हो चुकी है। सबसे छोटी छात्रा ही है। आरोपी दबंग हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें