नि:शुल्क शिविर में 115 लोगों की हुई जांच
अग्रसेन सेवा न्यास ने रविवार को पटना के शक्तिधाम में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर में 115 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें दवाइयां वितरित की गईं। डॉ. बीके अग्रवाल ने हेपेटाइटिस...

अग्रसेन सेवा न्यास की ओर से रविवार को शक्तिधाम, बैंक रोड, पटना में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 115 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। उन्हें नि:शुल्क दवाइयां भी दी गईं। न्यास के अध्यक्ष अमर अग्रवाल ने बताया कि हर माह के तीसरे रविवार को चिकित्सा शिविर का आयोजन होता है। शिविर में डॉ. बीके अग्रवाल की ओर से 22 मरीजों की हेपेटाइटिस की जांच की गई। 65 मरीजों के आंखों की जांच नेत्र चिकित्सकों की ओर से की गई। इनमें 14 मरीजों का मोतियाबिंद काफी बढ़ा पाया गया, जिनका ऑपरेशन श्याम मंदिर, न्यूबहादुरपुर के पास स्थित श्री बालाजी नेत्रालय में किया जाएगा। शिविर में डॉ. सुनील अग्रवाल, डॉ. रचना जैन, डॉ. सुभाष कुमार ने भी मरीजों की जांच की। मौके पर एमपी जैन, अमर कुमार अग्रवाल समेत कई लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।