नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 450 लोगों का हुआ इलाज
जेएस चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से रोहतास के नोखा स्थित जेएस इंटरनेशनल स्कूल में इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इस शिविर में लगभग 450 लोगों की...
जेएस चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से रोहतास के नोखा स्थित जेएस इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान(आईजीआईएमएस) पटना द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। शिविर में नोखा और आसपास के ग्रामीण इलाके के लगभग 450 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई और जरूरी दवाइयां भी दी गई। शिविर में आईजीआईएमएस के नेत्र रोग, सामान्य मेडिसिन, हृदय रोग, चर्म रोग, हड्डी रोग, पेट रोग, फिजियोथेरेपी, स्त्री एवं प्रसूति रोग और ईएनटी के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लोगों की जांच की और जरूरी सलाह दी। शिविर का उद्घाटन आईजीआईएमएस के निदेशक प्रोफेसर डॉ.बिन्दे कुमार, जेएस इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक राजेश कुमार सिंह, राहुल कुमार सिंह, इंटरनल मेडिसिन के प्रो.डॉ. सिद्धार्थ कुमार सिंह ने किया। चिकित्सक दल में आईजीआईएमएस के डॉ. एसएम अली, डॉ.सिंटू कुमार, डॉ.राजीव रंजन, डॉ.रमेश कुमार, डॉ.अमित कुमार, डॉ.मनीष कुमार कर्ण, डॉ.योगेश, डॉ.संजय, डॉ.धरमपाल कुमार, डॉ.आनंद कुमार, डॉ.अविनाश कुमार, डॉ.रितेश रोशन, डॉ.विभूति कुमार, डॉ.अविनाश भारती, डॉ.अदिति रैना, डॉ.अमित कुमार मौजूद रहे। जांच में लैब टेक्नीशियन मेघा राज, सुधीर कुमार, शिक्षिका शुचि सिंह, शबाना, नेहा, अफसाना, प्रियंका, प्रतिभा ने स्वास्थ्य शिविर संचालन में सहयोग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।