Hindi NewsBihar NewsPatna NewsFraudulent Theft of Electronic Parts and Steel Metal Worth 22 Lakh from Kolkata to Bihar

कोलकाता से बिहटा आ रहे 22 लाख के इलेक्ट्रॉनिक सामान और स्टील चोरी

कोलकाता से बिहटा के लिए भेजे गए इलेक्ट्रॉनिक पार्ट और स्टील मेटल की लाखों की चोरी हो गई। चोरी की कुल कीमत 22,14,830 रुपये बताई जा रही है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। इस घटना में ट्रक मालिक, चालक...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 5 March 2025 03:37 AM
share Share
Follow Us on
कोलकाता से बिहटा आ रहे 22 लाख के इलेक्ट्रॉनिक सामान और स्टील चोरी

कोलकाता से बिहटा के लिए चला लाखों के इलेक्ट्रॉनिक पार्ट और स्टील मेटल का सामना धोखाधड़ी से चोरी कर ली गई। चोरी गए सामानों की कीमत 22,14830 रुपये बताई जा रही है। इस संबंध में नालंदा के हिलसा के नुरारपुर निवासी मैनेजर ब्रजेश कुमार ने शाहपुर थाने में ट्रक मालिक, चालक समेत तीन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। ब्रजेश कुमार कोलकता के हुगली के दानकुन स्थित श्री जेस्टिक कम्पनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। कम्पनी का मुख्य कारोबार ग्राहकों के सामान को उनको बताये हुए गंतव्य स्थान पर ट्रांसपोर्ट के माध्यम से भेजना है। ब्रजेश ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि 20 फरवरी को उनकी कम्पनी को एसएम इलेक्ट्रिक कंपनी का एलेक्ट्री पार्ट का 12 लाख 39116 रुपये और स्‍टील मेटल के 9 लाख 75814 का सामान को बिहटा स्थित सिकन्दरपुर औद्योगिक क्षेत्र भेजवाने का ऑडर मिला था। 21 फरवरी को ब्रजेश ने कंपनी कर्मी मनि भूषण सिन्हा के मोबाइल पर एक फोन आया। बोला गया कि में गाड़ी मालिक बोल रहा हूं, कोई माल है तो बोलिए। तभी मेरे कर्मी द्वारा बोला गया अभी बिहार के बिहटा का माल है। बातचीत के बाद चालक का नंबर और जानकारी दी गयी। जिसके बाद सभी समानों को कम्पनी द्वारा लोड करवाते हुए कोलकाता मुलागढ़ से बताए हुए स्थान बिहटा के लिए भेज दिया गया। 26 फरवरी को बिहटा से कंपनी द्वारा बताया गया कि माल अभी तक नहीं पहुंचा है। जिसके बाद चालक के नंबर पर संपर्क किया गया तो वह नंबर बंद मिला। इसके बाद ट्रक मालिक से संपर्क किया गया तो उसने बताया कि फोन करने वाले अनिल सिंह ने बिहटा की जगह शाहपुर थाना क्षेत्र के खेदलपुरा में दो पिकअप पर माल अनलोड करने को कहा। सारा माल पिकअप पर अनलोड कर दिया। थानाध्‍यक्ष मनीष कुमार आनंद ने बताया कि मोबाइल धारक अनिल सिंह, ट्रक मालिक एवं चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें